Indian Idol 12 Pawandeep Rajan: उत्तराखंड के चम्पावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन देश के नंबर वन रियलिटी सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल सीजन 12 में धमाल मचा रहे हैं। पवनदीप का इंडियन आइडल में सेलेक्ट होना उत्तराखंड और चंपावत जिले के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अपनी जादुई आवाज और सुरों से बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स और जजेस को लुभा चुके पवनदीप राजन उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक सुरेश राजन के बेटे और लोकगायिका कबूतरी देवी के नाती हैं। साथ ही पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) द वॉइस इंडिया के विनर भी रह चुके हैं। बता दें कि पवनदीप जब ढाई साल की उम्र के थे तब से ही तबला बजा रहे हैं। महज 4 साल की उम्र में ही वह द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
Indian Idol 12 Pawandeep Rajan Biography In Hindi: जानिए कौन हैं पवनदीप राजन
उत्तराखंड के सीमान्त जनपद चम्पावत के निवासी पवनदीप (Pawandeep Rajan) सुप्रसिद्ध कुमांउनी, गढ़वाली, पंजाबी फीचर फिल्मों के एल्बम में भी फ्लैशबैक सिंगिंग कर चुके हैं। हाल में पवनदीप अपनी गायिकी का जलवा इंडियन आइडियल में बिखेर रहे हैं। इंडियन आइडल शो में पवनदीप (Pawandeep Rajan) हर जज के अपना दीवाना बना चुके हैं और हर कोई सेलिब्रिटी उनके सिंगिंग टैलेंट को सराह रहा है। बता दें कि पवनदीप जब 2 साल 8 माह की उम्र के थे तो उन्होंने चम्पावत में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में तबला बजाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया था।
Let's remember martyred Major Mohit Sharma and his sacrifice with #IdolPawandeep's heart touching tribute. Watch #IndianIdol2020 #RepublicDaySpecial this Sunday at 8 PM, only on Sony TV @iAmNehaKakkar @VishalDadlani #HimeshReshammiya #AdityaNarayan @FremantleIndia @RajanPawandeep pic.twitter.com/93mLscwiNx
— sonytv (@SonyTV) January 22, 2021
जब वो छोटी उम्र के थे तभी से उनके ताऊजी सतीश राजन और पिता सुरेश राजन ने उन्हें संगीत के कुछ गुर भी सिखाये थे। आठ साल की उम्र में पवनदीप ने पहाड़ी गीत गाकर संगीत की दुनिया में कदम रखा था और जल्द ही अपना स्टूडियो खोल लिया। पवनदीप राजन को संगीत विरासत में मिला था, उनके दादाजी स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। आज उनके पोते पवनदीप राजन गायक सोनू निगम, अदनान समी, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रह्लाद निहलानी, प्रसिद्ध गायक हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी, नेहा कक्कर समेत, अभिनेता गोविंदा, आदि बड़ी हस्तियों के सामने अपना गायकी का जलवा बिखेर रहे हैं।