52 Chinese Apps Blocked Due To Security Reasons: भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक और जूम सहित चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने या लोगों से इसका इस्तेमाल बंद करवाने की बात की है। इस मामले में खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ये ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं, इसलिए ये चीनी एप सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित हैं।
चीनी ऐप्स पर लटकी तलवार
एजेंसियों और अधिकारियों ने अपील की है कि चाइनीज डिवेलपर्स की ओर से तैयार या चाइनीज लिंक्स वाले एप का इस्तेमाल स्पाइवेयर या अन्य नुकसान पहुंचाने वाले वेयर के रूप में हो सकते हैं। और सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है, उसमें टिकटॉक और वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जूम के अलावा शेयर इट, यूसी ब्राउजर, क्लीन मास्टर और एक्सजेंडर जैसे ऐप भी शामिल हैं। इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ”प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।” इसके अलावा उन्होंने यह भी विस्तार से बताया कि “सभी मोबाइल एप के मानक और उससे जुड़े जोखिम की जांच की जाएगी।”
सुरक्षा एजेंसियों ने किया सतर्क
जानकारी के अनुसार एजेंसियों द्वारा दिये गए प्रस्ताव पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) ने भी समर्थन किया है। बता दें कि इस साल अप्रैल में गृह मंत्रालय ने जूम एप के इस्तेमाल को लेकर एक अडवाइजरी जारी की थी, जो नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम इंडिया (CERT-in)बी के प्रस्ताव पर जारी की गयी थी। बता दें कि भारत के अलावा ताइवान भी सरकारी एजेंसियों को ज़ूम एप के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगा चुका है।
अमेरिका और जर्मनी ने भी यह कदम उठाया था। हलाकि चीनी कंपनी ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर यह माना था कि वह यूजर्स की सिक्यॉरिटी को लेकर गंभीर है इससे पहले भी कई बार सिक्यॉरिटी से समझौता करने वाले मोबाइल एप पर प्रबंध के मांग उठते रहे हैं। जबकि वीडियो शेयरिंग एप चाइनीज इंटरनेट कंपनी बाइट डांस जैसी कम्पनियों ने इस बात को नकारा भी है।
ये हैं एप की लिस्ट:
- TikTok, Vault-Hide, Vigo Video, Bigo Live, Weibo
- WeChat, SHAREit, UC News, UC Browser
- CacheClear DU apps studio, Baidu Translate, Baidu Map
- Wonder Camera, ES File Explorer, QQ International
- Kwai, ROMWE, SHEIN, NewsDog, Photo Wonder
- APUS Browser, VivaVideo- QU Video Inc
- Perfect Corp, CM Browser, Virus Cleaner (Hi Security Lab)
- Mi Community, DU recorder, YouCam Makeup
- BeautyPlus, Xender, ClubFactory, Helo, LIKE
- Mi Store, 360 Security, DU Battery Saver, DU Browser
- DU Cleaner, DU Privacy, Clean Master – Cheetah
- QQ Launcher, QQ Security Centre, QQ Player, QQ Music
- QQ Mail, QQ NewsFeed, WeSync, SelfieCity, Clash of Kings
- Mail Master, Mi Video call-Xiaomi, Parallel Space