Corona Vaccine Dry Run in India: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए एक वायरस ने पिछले साल पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की व्यवस्था गड़बड़ा गयी है। लेकिन अब सब कुछ एक बार फिर से स्तर पर आना शुरू हो गया है। पिछले महीने से ही अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कुछ देशों में वैक्सीन को बांटना शुरू कर दिया गया था। अब आख़िरकार भारत सरकार ने भी 2 कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को अप्रूव कर दिया है। कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि देश भर में लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इस लेख में हम जानेंगे कि कोरोना के ड्राई रन के लिए राज्यों की क्या तैयारी है।
जानें क्या है Corona Vaccine Dry Run?
पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां शुरू कर दी गई। यह एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें यह टेस्ट किया जाएगा कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह असल में कितना असरदार है। अगर आपको ड्राई रन में वैक्सिंग के इस्तेमाल को लेकर कोई संकोच है तो बता दें की कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में किसी भी प्रकार की वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ड्राई रन के आधार पर ही वास्तविक टीकाकरण अभियान को पूरे राज्य में अंजाम दिया जाएगा। ड्राई रन देश के सभी राज्यों में 2-2 शहरों में आयोजित किया जाएगा। ड्राई रन की प्रक्रिया को पूरे देश मे सपन्न करने के लिए केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर बनाए रखेगी।
जानें कैसी है राज्यों की ड्राई रन को लेकर तैयारी?
दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में ड्राई रन के लिए 3 स्थानों का चुनाव किया गया है। यह 3 स्थान शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल है। उत्तर प्रदेश में ड्राई रन के लिए लखनऊ में सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, केजीएमयू और एसजीपीजीआई सहित 6 केंद्रों का चयन किया गया है। बिहार में पटना, बेतिया और जमुई में ड्राई रन के लिए कुछ स्थानों का चयन किया गया है।
जम्मू और कश्मीर की बात की जाए तो वहां पर कश्मीर घाटी के श्रीनगर और कुलगाम जिले और जम्मू क्षेत्र में जम्मू जिले में ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन किया जा चुका है और वहां काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इससे सरकार को और स्वास्थ्य विभाग को प्रक्रिया आगे बढाने के लिए प्रोत्साहन और मनोबल मिला। टीकाकरण केंद्र पर वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धन किये जाएंगे।