Infinix Hot 10 Play Price & Specs: भारत में बेहद सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है Infinix, जानें क्या होगा खास

Infinix Hot 10 Play Price & Specs: इन्फिनिक्स का नाम कुछ लोगों के लिए अनसुना जरूर है लेकिन कई एशियाइ देशों और अफ्रीका के साथ कंपनी भारत में भी काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इंफिनिक्स काफी कम कीमत में बेहद दमदार और फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोंस बनाने के लिए जानी जाती है। Infinix केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टीवी और अन्य गैजेट्स भी बनाती है। Infinix भारत पर काफी फोकस कर रही है और भारतीयों की रूचि के अनुसार कम कीमत में काफी बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जल्द ही इंफिनिक्स का एक नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10 Play रिलीज होने वाला है।

एक बजट स्मार्टफोन होगा Infinix Hot 10 Play

Infinix भारतीय बाजार में जल्द ही Infinix Hot 10 Play लॉन्च करने वाली है जो कि एक बजट स्मार्टफोन होगा। बता दें  कि इस स्मार्टफ़ोन को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया है। वैसे तो इंफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जितनी भी रिपोर्ट देखने में रही है उनसे कहा जा सकता है कि यह Infinix का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा जिसमें भरपूर फीचर्स होंगे। यह स्मार्टफोन इतनी कम कीमतों और बेहतरीन फीचर्स की वजह से कम बजट वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा।

Infinix Hot 10 Play Price & Specs

Infinix Hot 10 Play में होंगे यह खास फीचर्स

इन्फिनिक्स के इस नए एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन में हमें 2GB रैम के साथ 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियल में ड्यूल सेटअप कैमरा देखने को मिलेगा। यह अब तक सामने नहीं आया है कि इस फ़ोन में कितने मेगापिक्सल के कैमरे और किस फोटोग्राफी सेंसर का उपयोग किया गया है। फ़ोन के साइड में हमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि Infinix Hot 10 Play कंपनी के द्वारा लॉन्च की गई Infinix Hot 10 सीरीज का भाग होगा जिसमें Infinix Hot 10 और Infinix Hot 10 Lite को लॉन्च किया गया था।

क्या है Infinix Hot 10 Play में खास?

पिछले कुछ सालों से हमें काफी कम कीमतों में काफी बेहतरीन स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब भी अधिकतर कंपनियां 10 से लेकर 20 हजार के फोन या फिर इससे अधिक महंगे फोनों पर ज्यादा फोकस कर रही है। अब भी काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो 10000 से कम या फिर 8000 से कम के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। इस सेगमेंट में कई कंपनियों का फोकस तो है लेकिन वह बेहतरीन फोन नहीं बना पा रही और ऐसे में इंफिनिक्स इस सेगमेंट में काफी फ़ोन लॉन्च कर रहा है जिनमेन कम कीमत में भी दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। Infinix Hot 10 Play भी एक ऐसा ही फ़ोन होगा।

Leave a Comment