Instagram Model Ketika Sharma सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। यहां वो एक से एक हॉट फोटो को अपलोड भी करती रहती है। केतिका शर्मा के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। इसके साथ ही केतिका शर्मा ने साउथ की कुछ मूवीस में भी अपना जलवा दिखाया है।
केतिका शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करती रहती है। लेकिन उनका एक पुराना वीडियो आज भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स ने भी दिल खोलकर प्यार लुटा रहे है। केतिका शर्मा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है। तो आईए जानते हैं Instagram Model Ketika Sharma इस वीडियो के बारे में।
Ketika Sharma कर्वी फिगर ने ढाया ऐसा कहर, लाइक्स की आ गई बाढ़
Ketika Sharma के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत पुराना वीडियो आज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में केतिका शर्मा व्हाइट कलर की गाउन पहने अपनी पतली कमरिया को हवा में लहराते हुए डांस कर रही है। उनका अंदाज उनके फैंस को काफी ज्यादा हॉट लगा।
View this post on Instagram
इसके बाद उनके इस वीडियो पर अब तक 1.1 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। Ketika Sharma के कर्वी फिगर ने इंटरनेट पर ऐसा कहर ढाया है कि उनके वीडियो पर लाइफ की बाढ़ रुकने का नाम नहीं ले रही है। और आज भी इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बारिश होती रहती है।
Ketika Sharma Instagram
ये भी देखे – Anjana Singh: अंजना सिंह कौन है! Bhojpori Film Actress Movies List, TV Shows, Awards