International Yoga Day Wishes 2020: योग दिवस पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स!

Yoga Day Wishes, Messages, Quotes 2020: दुनिया भर में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस बार यह योग दिवस ऐसे समय पर आया है जब कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और अच्छे स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उपाय ढूढ़ रही है। भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व रहा है, इससे न केवल शारीरिक बिमारियों से निजात पायी जा सकती है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।

हर साल योग दिवस के समय पर बड़े बड़े आयोजन होते रहे हैं। परन्तु कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार ऐसा संभव नहीं है। लेकिन आप घर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ योग करके इस दिन को मना सकते हैं। हलाकि हमें प्रति दिन योगा करने की आदत डालनाी चाहिए पर योग दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से योग करना फायदेमंद साबित हो सकता है।योग की अच्छी बात यह है कि यह बढ़ती उम्र के असर को भी थामने में भी मददगार साबित होता है। थकान, कमजोरी, किसी प्रकार के दर्द से निजात पाने के लिए योग का सहारा लेना चाहिए।

Also Read  Ramadan 2020 Wishes, Messages: शुरू हो रहा है ‘रमजान’ का पवित्र महीना, जानें कब से रखे जाएंगे रोजे!

योग को महज व्यायाम तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए अपितु इसे अपने जीवन का हिस्सा भी बना लेना चाहिए। योग दिवस की शुरुवात 2015 में हुई थी, और इस साल संपूर्ण विश्व में छठा योग दिवस मनाया जायेगा। योग दिवस के दिन सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे को योग दिवस की सुभकामनायें और संदेश भेजने का भी प्रावधान है। ऐसे में आप अपने चाहने वालों को योग दिवस के विश, मैसेज, इमेजेज, व्हाट्सप्प स्टेटस (Yoga Day Messages, quotes, wishes) भेजना न भूलें। यहाँ नीचे कुछ योग दिवस के स्टेटस (happy yoga day status & messages), मैसेज, विश और शुभकामना सन्देश दिए गए हैं।

योग दिवस मैसेज और कोट्स

योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं योग दिवस की शुभकामना

Also Read  Best Artificial Christmas Tree 2020: इस क्रिसमस पर सजावट के लिए ख़रीदें ये 5 बेहतरीन क्रिसमस ट्री

‘आप योग नहीं कर सकते। योग आपकी प्राकृतिक अवस्था है। आप जो कर सकते हैं वो योग एक्सर्साइज है, जो आपको बता सकता है कि आप अपनी प्राकृतिक अवस्था में कहां हैं।’ – शेरोन गैनन

योग मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को
उर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता हैं.
Happy Yoga Day

स्वयं को बदलो, जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन खिलेगा।

योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
उन्हें दूर करने का नया रास्ता तलाशता है।

योग दिवस शुभकामनाएँ और सन्देश

शरीर की लय, मन की मधुरता और आत्मा के सद्भाव मिलकर जीवन को एक सुर में पिरोते हैं
सभी को स्वस्थ विश्व योग दिवस की शुभकामनांए

योग हमें उन चीजों को ठीक करना सिखाता है
जिसे सहा नहीं जा सकता और उन उन चीजों को सहना सिखाता है
जिन्हें ठीक नहीं किया जा सकता।

नियमित योग कीजिए
जिंदगी भर रोग से दूर रहिए
Happy Yoga Day

Also Read  Republic Day Parade 2021 Live Updates: राजपथ में दिखी देश की एकता, अखण्डता और संस्कृति की झलक, देखें तस्वीरें

Happy Yoga Day Wishes, Messages, Quotes 2020

  • “When you inhale, you are taking the strength from God. When you exhale, it represents the service you are giving to the world.”- B.K.S. Iyengar
  • When asked what gift he wanted for his birthday, the yogi replied: I wish no gifts, only presence. – Unknown
  • “You cannot do yoga. Yoga is your natural state. What you can do are yoga exercises, which may reveal to you where you are resisting your natural state.”  Sharon Gannon
  • “Yoga is the practice of quieting the mind.” – Patanjali

Leave a Comment