Best Retirement Funds, PF, PPF, ELSS, VPF, Provident Fund: अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड के लिए कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो आज के समय में फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) को अधिक बेहतर नहीं माना जाता है। दरअसल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अब पहले से काफी कम ब्याज मिलता है, जिसकी वजह से इसे उतना महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं, तो VPF, ELSS और PPF एक बेहतर विकल्प रहेगा। इस लेख में हम आपको VPF, ELSS और PPF के विषय में जानकारी देंगे।
Get More Interest In VPF: जानें क्या है VPF और क्यों है बेहतर?
जब एम्प्लॉई अपनी सैलरी को कम रखकर भविष्य निधि में योगदान बढ़ाता है, तो इस विकल्प को VPF कहा जाता हैं। EPF में हमारी तनख्वाह का 12 प्रतिशत कॉन्ट्रिब्यूट किया जाता हैं, जबकि VPF में आप बिना किसी सीमा के निवेश कर सकते हैं। इसमें हमें 8.5 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज मिलता है। बता दें कि यह EPF का ही एक एक्सटेंशन है, जिसकी वजह से केवल नौकरी वाले लोग ही इसे ओपन करके इसमें निवेश कर सकते हैं और ऐसा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। VPF में अधिक निवेश के लिए आपको आपकी कम्पनी की फाइनेंस टीम या एचआर से सम्पर्क करना होगा।
Best Retirement Funds: जानें क्या है PPF और क्यों करें इसमें निवेश?
PPF एक ऐसी योजना है जिसमें लम्बे समय के लिए पैसा जमा करके बेहतरीन ब्याज पाया जा सकता है यानी कि अगर आप रिटायरमेंट फण्ड (Retirement Funds) को ध्यान में रखते हुए पैसा निवेश कर रहे हैं तो शायद PPF आपके लिए एक बेहतरिन विकल्प साबित हो सकता है। बता दें कि PPF का अकाउंट बैंक या फिर डाकघर में खोला जाता है। इसे किसी अन्य बैंक या डाकघर में भी ट्रांसफर करवाया जा सकता है। PPF योजना 15 साल की होती है, लेकिन उसके बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत अकाउंट को 15 साल से पहले बन्द तो नहीं किया जा सकता है लेकिन 4 साल के बाद से इसपर लोन लिया जा सकता है। इस योजना में वर्तमान में 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है।
Tax Saving Mutual Funds: ELSS क्या है और क्यों करें इसमें निवेश?
अगर आप म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds) में सुरक्षित निवेश में रुचि रखते हैं, तो शायद ELSS आपके लिये ही है। ELSS के जरिये आप काफी अच्छा खासा टैक्स भी बचा सकते हैं। ELSS स्कीम में घर बैठे हुए किसी भी ब्रोकर के माध्यम से पैसा निवेश कर सकते हैं। देश में 42 के करीब कम्पनियाँ टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड्स (Tax Saving Mutual Funds) स्कीम चलती हैं, और उन सभी के पास इनकम टैक्स बचाने के लिए ELSS है। अगर टैक्स बचाने के लिए ELSS में निवेश करना है, तो न्यूनतम 5 हजार का निवेश करना होता है और हर माह पैसे निवेश करने हैं, तो न्यूनतम 500 रुपये से शुरुआत की जा सकती है।
इनकम टैक्स बचाने वाली इस स्कीम में 3 साल के लिए अमाउंट लोक-इन रहता है, जो कि काफी अच्छी बात है क्योंकि अन्य योजनाओं जैसे कि PPF में 15 साल तक अमाउंट लोक-इन रहता है। ELSS में आपको ब्याज दर नहीं बल्कि मार्केट लिंक रिटर्न मिलता है। पिछले साल में ELSS ने 8.5 प्रतिशत तक के सालाना रिटर्न दिए है।