Tax Saving FD: टैक्स सेविंग एफडी में ज्यादा ब्याज पाने के लिए इन बैंकों में निवेश करना रहेगा बेहतर

Income Tax Saving FD: अगर आप इनकम टैक्स भरते हो तो आपके पास इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के लिए काफी सारे लीगल तरीके हैं, जिनमें से कुछ तरीकों के इस्तेमाल से आप अच्छी रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हो। भारत मे लोग टैक्स सेविंग्स (Tax Saving) के लिए म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds) और शेयर मार्केट (Share Market) से ज्यादा एफडी (FD) में विश्वास रख सकते हो। बता दें कि 5 साल वाली FD में निवेश पर आयकर कानून का सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट मिल सकती है। यानी कि आप 5 साल की एफडी में निवेश करके अच्छा खासा टैक्स बचा सकते हो। पहले के मुकाबले अब टैक्स सेविंग्स एफडी (Tax Saving FD) पर कम ब्याज मिलता है लेकिन कुछ बैंक अब भी 6.5% तक का ब्याज दे रहे हैं।

Income Tax Saving FD

डीसीबी बैंक 

अगर आप टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने की सोच रहे हो तो डीसीबी बैंक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। डीसीबी बैंक में आपको 1 लाख रुपये के 5 साल के निवेश पर 39,927 का ब्याज मिल सकता है।

इंडसइंड बैंक

इस बैंक में भी आपको टैक्स सेविंग्स एफडी में निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलता हैं। इंडसइंड बैंक में आपको 1 लाख को 5 साल की एफडी में 138,624 रुपये मिलेंगे। यानी की कुल 38 हजार 624 रुपये का ब्याज मिलेगा।

IDFC Bank

आईडीएफसी बैंक में एक लाख रुपये की टैक्स सेविंग एफडी कराई जाए तो 5 साल में 38 हजार 664 रुपये का व्याज मिल सकता है।

पोस्ट ऑफिस

काफी सारे लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करने को सबसे बेहतर मानते हैं क्योंकि यह सबसे सुरक्षित भी है। पोस्ट ऑफिस में एक लाख रुपये की 5 साल की टैक्स सेविंग्स एफडी में निवेश करने पर 138,299 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज राशि 38 हजार 299 होगी।

RBL Bank

RBL बैंक में टैक्स सेविंग एफडी में 5 साल के लिए एक लाख रुपये निवेश किया जाए तो वापस मिलने वाली राशि 1,37,008 रुपये होगी। यानी कि कुल ब्याज 37,008 होगा।

Yes Bank

अगर आप इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के लिए यस बैंक की टैक्स सेविंग एफडी में ₹100000 निवेश करते हो, तो आपको 5 साल बाद ब्याज सहित 1,37,008 रुपये मिलते हैं।

एक्सिस बैंक 

एक्सिस बैंक में एक लाख रुपये 5 साल के टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने के बाद आपको 1,30,696 रुपए मिलेंगे। इसमें  30 हजार 9966 ब्याज होगा।

ICICI बैंक

ICICI बैंक में आपको टैक्स सेविंग एफडी में 5 साल के लिए एक लाख रुपये निवेश निवेश करने पर 30 हजार 996 रुपये के ब्याज सहित 1 लाख 30 हजार रुपये मिलते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे बड़े बैंको में शामिल है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टैक्स सेविंग एफडी में 5 साल के लिए 1 लाख निवेश करने पर 30,777 रुपये के व्याज सहित 1,30,777 रुपये मिलते हैं।

जानें आयकर कानून के सेक्शन 80C के बारे में

आयकर कानून का सेक्शन 80सी काफी लोगों के लिए बेनेफिशियल साबित हुआ है। आयकर कानून का सेक्शन 80C इनकम टैक्स कानून 1961 का हिस्सा है। इसमें टैक्स बचाने के लिए कुछ निवेश किया जा सकता है। यह पूरी तरह से लीगल है, और सरकार इन्हें सपोर्ट करती हैं। लोग वित्तीय वर्षो के खत्म होने से पहले निवेश करना शुरू कर सकते हैं। काफी सारे टैक्स सेविंग्स निवेशों के माध्यम से टैक्स बचाया जा सकता है।

Leave a Comment