इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एप्पल जिस क्वालिटी के स्मार्टफोंस बनाता है शायद ही कोई कंपनी बनाती हो और यही कारण है कि वर्तमान में एप्पल पूरी दुनिया में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों तक भारत में एप्पल की सेल्स काफी कम थी लेकिन आज के समय में आपको एप्पल के स्मार्टफोंस अर्थात आईफोन काफी आसानी से दिख जाएंगे।
बेहतरीन मार्केटिंग और स्मार्टफोंस के शानदार क्वालिटी की वजह से एप्पल भारत में भी काफी अच्छी सेल करने लगा है। एप्पल आईफोन के बारे में एक खास बात यह है कि जब भी अगले जनरेशन का स्मार्टफोन आता है तब पिछली जनरेशन के स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया जाता है जिससे कि इसे तेजी से बेचा जा सके और अगली जनरेशन के स्मार्टफोन के लिए लोगो को तैयार किया जा सके। यही कारण हैं कि हाल ही में iPhone 12 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा हैं।
Flipkart दे रहा हैं iPhone 13 पर जबरदस्त डिस्काउंट
आईफोन 13 की खबर आने से पहले iPhone 12 की कीमत काफी ज्यादा थी लेकिन अब क्योंकि iPhone 12 जल्द ही रिलीज होने वाला है तो आईफोन 12 की कीमत पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो ऐसे में अगर आप आईफोन 12 को अपने पसंद बनाए हुए हैं लंबे समय से इंतजार कर रहे हो तो यह आपके लिए आईफोन 12 को खरीदने के लिए एक बेहतरीन समय साबित हो सकता है।
दरअसल फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 का 64GB वाला वर्जन करीब ₹80000 की कीमत पर उपलब्ध था लेकिन जैसे-जैसे आईफोन 13 के लॉन्च करें भाई वैसे वैसे ही इस स्मार्टफोन की प्राइस कम हो गई और वर्तमान में यह स्मार्टफोन 66,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।
इन मॉडल्स पर भी मिल रहा हैं डिस्काउंट
अगर आपको लग रहा है कि आईफोन 13 के आने से आईफोन 12 के केवल 64GB वाले वेरिएंट की कीमत कम ही है तो बता दे की 128GB और 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत में भी कमी देखी गई है। यह दोनों स्मार्टफोन 71,999 और 81,999 की कीमत पर उपलब्ध हैं।
इसके अलावा अगर आप आई फ़ोन 12 महीने या फिर आई फ़ोन 12 प्रो आदि iPhone मॉडल्स खरीदना चाहते हैं तो इनकी कीमत भी काफी गिरावट देखने को मिली हैं। कीमत में आई कमी के बाद काफी सारे लोग फ्लिपकार्ट से iPhone 12 खरीद रहे हैं।
बता दे कि ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर जल्दी iPhone 13 आने वाला है लेकिन अब तक इस बात का पता नहीं है कि यह स्मार्टफोन किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा।