IPL 2022: गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स ने 12 मैच खेले हैं और इनमें से 9 मैच में जीत व 3 मैच में हार हुई है | गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ के लिए 18 प्वाइंट के साथ क्वालिफाई किया है |
मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने बुरी तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया, और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है |
गुजरात टाइटन्स ने सिर्फ 144 का स्कोर बनाया था और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 82 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, और इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई ,और गुजरात ने 62 रनों से इस मैच को जीत लिया |
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गुजरात टाइटन्स न गई है | गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीजन में कमाल किया और इतिहास रच दिया | गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हरा, मैच को जीत लिया, और 18 प्वाइंट के साथ प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई किया है |
IPL 2022 points table-
- GT – 18
- LSG – 16
- RR – 14
- RCB – 14
- DC – 10
- SRH – 10
- KKR – 10
- PBKS – 10
- CSK – 8
- MI – 4