IPL All Time Records: कोरोना वायरस ने देश के हर क्षेत्र में प्रभाव डाला है। इकोनॉमिक सेक्टर के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स में भी काफी फर्क पड़ा है। भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाला स्पोर्ट्स IPL भी इस साल UAE में हो रहा हैं। IPL 2020 का 13वां सीजन 8 टीमों के बीच 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जायेगा। इन 8 टीमों में 53 दिन में 60 मैच होंगे। IPL में सनसे अवल रहने वाली टीम मुम्बई इंडियंस है। दूसरे नम्बर पर चैन्नई सुपरकिंग्स का नाम है। जहां मुंबई इंडियंस (MI) ने 4 मैच जीते हैं, तो 3 ट्रॉफी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने नाम की है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) (3 बार जीती), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और डेक्कन चार्जर्स (DC) का नाम है। आइये जानते हैं IPL के कुछ रिकार्ड्स (IPL Records in Hindi) के बारे में
सबसे ज्यादा बार फाइनल्स में पहुची चेन्नई सुपरकिंग्स
अगर फाइनल्स में पहुचने की बात की जाए तो चैन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में सबसे आगे है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अब तक 8 बार फाइनल्स में पहुच चुकी है, जिसमें से 3 बार जीती है। दूसरे नम्बर पर मुम्बई इंडियन्स (MI) है, जो 5 बार फाइनल्स में पहुची और 4 बार जीती। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नाम है जो कि 3 बार फाइनल्स में पहुच चुकी है, लेकिन जीती एक बार भी नहीं है। वहीँ कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 2 बार फाइनल्स में पहुची है और दोनों बार ही जीती है। सनराइजर्स हैदराबाद 2 बार फाइनल्स में पहुची है, लेकिन एक बार ही जीत दर्ज कर पायी है। राजस्थान रॉयल्स (RR) और डेक्कन चार्जर्स (DC) एक-एक बार फाइनल्स (IPL Final) में पहुची और जीती। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और पुणे सुपरजाइंट्स एक-एक बार फाइनल्स में तो पहुची लेकिन जीती नहीं।
मलिंगा के नाम है सबसे ज्यादा विकेट
अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए, तो पहले नम्बर पर लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है, जिन्होंने 122 मैच में 471.1 ओवर में 170 विकेट लिए हैं। दूसरे नम्बर पर अमित मिश्रा का नाम है जिन्होंने 157 मैच में 516.5 ओवर में 157 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने 160 मैच में 562.2 ओवर में 150 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला ने 157 मैच में 520.4 ओवर में 150 विकेट लिए हैं। वही ड्वेन ब्रावो ने 134 मैच में 431 ओवर में 147 विकेट लिए हैं।
डॉट बॉल फेकने के मामले में हरभरजन सबसे आगे
अगर डॉट बॉल फेकने वाले खिलाड़ियों के आंकड़ों की बात की जाए तो डॉट बॉल फेकने वाले सबसे टॉप 5 खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी भारत के ही हैं। भारत में सबसे बेहतर डॉट बॉल फेकने वाले खिलाड़ियों में हरभजन सिंह का नाम पहले नम्बर पर है। जिन्होंने 160 मैच में 1249 डॉट बॉल फेंकी है। इसके बाद दूसरे नम्बर पर लसिथ मलिंगा का नाम है, जो 122 मैच में 1155 डॉट बॉल फेक चुके हैं। मात्र 117 मैच में 1124 डॉट बॉल फेककर आकड़ो में भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे नम्बर पर अपनी जगह बनाई है। चौथे नम्बर पर अमित मिश्रा है, जिन्होंने 147 मैच में 1111 डॉट बॉल फैली है। पीयूष चावल ने 157 मैच में 1109 डॉट बॉल फेकी है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल (Indian Premier League) में भी रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने मात्र 177 मैच में 5412 रन बनाये हैं। बता दें कि विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के भी कप्तान हैं, जो अब तक एक भी बार IPL की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। विराट कोहली IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं, जिनकी कीमत 17 करोड़ रुपये हैं।