लोगो की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग और मैच फिक्सिंग का समबन्ध बढ़ता ही चला जा रहा है। हम देखते आ रहे है की हमेशा से इंडियन प्रीमियर लीग पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगते रहे है। इंडियन प्रीमियर लीग पर आरोपों के अलावा एक बार इंडियन प्रीमियर लीग पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप भी साबित हो चुके है। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में कई खिलाड़ियों को गिरफ्तार भी किया गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी के पुराने ट्वीट का मामला सुर्खियों में है ललित मोदी का ट्वीट आज कल बहुत वायरल हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दिल्ली और कोलकात के एक मैच की छोटी सी विडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा है इस पर विश्वास नहीं कर सकता। मैच फिक्सिंग बहुत उफान पर है। इंडियन प्रीमियर लीग, बीसीसीआई, आईसीसी क्या कभी जागेंगे, या फिर मैच ऑफिशियल को इसकी परवाह ही नहीं है।
is this a #joke or cannot believe this. #matchfixing to the highest order. when will @iplt20 @bcci.tv @icc @bcci.cricket ever wake up. #shameful 😢💔💔💔💔💔 that all officials really dont care pic.twitter.com/kjBdHhvD3s
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 1, 2019
सभी के मन में इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर विचार आते रहते है की, क्या इंडियन प्रीमियर लीग के मैच फिक्स होते हैं ? क्या ये फिक्सिंग पाकिस्तान में होती है ? क्या सट्टेबाज मैच फिक्स करते हैं ? ये सभी क्यूसन इंडियन प्रीमियर लीग प्रेमियों के मन में आने लगे हैं. दरअसल सीबीआई ने, इंडियन प्रीमियर लीग-2019 में कथित मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को मीडिया को सीबीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सट्टेबाजी के मामले में सीबीआई ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है जिनके पाकिस्तान से कनेक्शन की जांच की जा रही है इंडियन प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग मामले में कई शहरों में तमाम लोग जांच के घेरे में हैं तथा सीबीआई ने दर्ज मुकदमे में ‘अज्ञात लोक सेवकों’ का नाम लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी के ने जिस वीडियों को शेयर किया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गये एक मैच का है। वीडियो में दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत को गेंद से पहले ही गेंदबाज से कहते हुए सुना गया था कि, ये तो वैसे भी चौका है। रॉबिन उथप्पा ने संदीप लामिछाने की गेंद पर चौका जड़ दिया था। इस वीडियो के बाद से मैच में स्पॉट फिक्सिंग होने का अंदेश गहरा गया है।