iQOO 7 Reviews & Price: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि iQOO का नाम उन ब्रांड्स में शामिल है जिन्होंने अपनी शुरुवात से ही धमाका मचाना शुरू कर दिया। कम कीमत में बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन या फिर कहा जाए तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के कारण iQOO ने स्मार्टफोन जगत में अपना नाम बना लिया। iQOO के पिछले स्मार्टफोन्स की भारत में काफी सेल्स की है और जल्द ही iQOO का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।
iQOO लॉन्च करने जा रहा है अपना फ्लैगशिप iQOO 7
चीनी स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही अपना स्मार्टफोन iQOO 7 लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद है। शानदार लुक वाले इस स्मार्टफोन में ब्लैक, लेटेंट ब्लू और लेजेंडरी एडिशन जैसे विकल्प मिलेंगे। iQOO का यह नया स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 8GB – 128GB और 12GB – 256GB के वेरियंट मिलेंगे। चीज में यह स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। अगर चीन में इन स्मार्टफोन्स की कीमत बात करें तो बस वेरियंट की कीमत 43,100 और टॉप वेरियंट की कीमत 47,600 है।
15 जनवरी से चीन में शुरू होगी इसकी बिक्री
फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में भी यह जल्द ही लांच किया जाएगा। अगर बात करें चीन की तो वहां पर इसकी बिक्री 15 जनवरी से शुरू होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो यह चीनी स्मार्टफोन वर्तमान में काफी ज्यादा सुर्खियों में है, और इसे देखते हुए लग रहा है कि यह स्मार्टफोन चीन में काफी अच्छी खासी सेल करेगा। स्मार्टफोन के स्पेशल एडिशन को BMW M Motorsport के साथ पार्टनरशिप करके डिजाइन किया गया है। 120 वाट के पास चार्जिंग के साथ देने वाला यह स्मार्टफोन 4000 एमएच की बैटरी के साथ मिलेगा। फ़ोन में फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी।