IRCTC : अपनी ID से दूसरों के लिए Train Ticket Book करना आप के ऊपर पड़ सकता है भारी जाने आप भी
अपनी ID से दूसरों के लिए Train Ticket Book करना आप के ऊपर पड़ सकता है भारी। सीधे ही हो जाएगी कानूनी कार्यवाही होगी , IRCTC Personal User Id से दूसरे व्यक्ति की Rail Ticket Book कराना है अपराध बताया गया है, Railway Act 143 के तहत की जाएगी कार्रवाई और 3 वर्षों तक की हो सकती है
जेल, पिछले 1 वर्ष में 30 से भी ज्यादा ऐसे मामले भारतीय रेलवे बोर्ड के सामने आये है। हम सभी जानते हैं कि आज कल डिजिटलीकरण का युग हो गया है l पहले जिस काम को करवाने के लिए घंटो तक लाइन में लगना पड़ता था,
अब उसी काम को डिजिटलीकरण के जरिए कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है l इस बात में तो सच्चाई है कि डिजिटलीकरण आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है l भारत सरकार के द्वारा डिजिटलीकरण की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि आम जनता को फायदा मिल पाए l और समय की बचत हो सके।
IRCTC किसी और दूसरे की आईडी से बुक करने पर किस प्रकार से होगी कार्यवाही
लेकिन डिजिटलीकरण के दौर में भी इस समस्या को भी काफी ज्यादा सुलझा दिया गया है l अब आप घर बैठे Online Rail Ticket Book कर सकते हैं l लेकिन यदि आप अपनी आईडी से किसी और का रेल टिकट बुक करते हैं, तो ऐसा करना आप को जेल की हवा भी खिला सकता है l चलिए जान लेते हैं पूरी जानकारी क्या है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे के द्वारा आईआरसीटीसी की Website के माध्यम से यूजर आईडी का इस्तेमाल करके खुद के लिए या फिर अपने परिजनों के लिए Online Ticket Book करवाने की अनुमति दी गई है l
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी यूजर आईडी बनाकर महीने में 12 टिकट अपने लिए या फिर अपने परिजनों के लिए बुक करवा सकता है l लेकिन कुछ लोग अपने व परिजनों के अलावा भी अन्य लोगों के लिए अपनी IRCTC User Id के माध्यम से रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करवा रहे हैं l
यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आप लोगो को बता दें कि अपनी यूजर आईडी से किसी दूसरे व्यक्ति के लिए टिकट बुक करना अपराध है l हाल ही में ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के लिए अपनी user-id से टिकट बुक करवाई थी l
IRCTC : की यूजर आईडी का गलत इस्तेमाल करना आप को पूछा सकता है जेल
हाल ही में ही जयपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त ज्योतिमणि का यह कहना है कि हाल ही में ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग तो अपनी मर्जी से ही अपनी यूजर आईडी से किसी दूसरे व्यक्ति के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं l पिछले 1 वर्ष में Railway के द्वारा लगभग 30 से भी ज्यादा केस ऐसे बन कर सामने आये हैं जिनमें जानबूझकर अपनी user-id के माध्यम से किसी अन्य के लिए टिकट बुक की गई है।
Indian Railway के द्वारा यह आम जनता को जानकारी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से टिकट बुक करेगा तो उसे रेलवे एक्ट 143 के अंतर्गत अपराधी माना जाएगा l जांच के बाद आरोपी पाए जाने वाले व्यक्ति को लगभग 3 वर्ष की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है l
IRCTC : किस प्रकार से की जा रही है इसकी जांच
जयपुर जंक्शन RPF थाना प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि रेलवे के द्वारा समय-समय पर आम जनता को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे है l लेकिन सभी अभियान नाकामयाब होते हुए नजर आ रहे हैं l
बहुत लोग ऐसे हैं, जो अब भी अपनी यूजर आईडी का इस्तेमाल करके Rail Ticket बेच रहे हैं l इस मामले में अधिकतर आरोपी युवा ही पाए गए हैं l रेलवे के टिकट पर भी यह साफ-साफ लिखा है कि अपने यूजर आईडी से टिकट बनाकर बेचना अपराध है l फिर भी आम जनता इसे अनदेखा कर रही है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी व साइबर सेल के माध्यम से RPF को इस बारे में जानकारी मिल जाती है कि कौन अपनी Personal IRCTC User Id का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर रहा है और टिकट बेच रहा है l इसी के माध्यम से ही आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
यह भी पढ़े – Rajasthan Technical Helper 2022 का Result इसी सप्ताह में जारी होगा कैसे चेक करे अपना परिणाम