IRFC IPO: भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी IRFC यानी कि सब्सिडियरी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लंबे इंतजार के बाद आज शेयर बाजार में IPO लेकर आ गयी है। शायद आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि यह देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का पहला आईपीओ है। इसे IRCTC की तरह बताया जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि यह IPO शानदार रिटर्न देने में सफल होगा। इसकी बेस प्राइज भी मात्र 25-26 रुपये है तो इसमें निवेश भी किया जा सकता है। एंकर निवेशकों के लिए यह 15 जनवरी को ही खुल गया था लेकिन सभी के लिए आज खुला है। रेल मंत्रालय की योजना के अनुसार इसके माध्यम से 4,633 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
पहले ही दिन 33.7 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया IRFC IPO
काफी हैरानी की बात है लेकिन यह सच है कि IRFC IPO शेयर बाजार में उतरने के पहले दिन ही 33.7 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने IPO के तहत 124.75 करोड़ शेयर जारी किए है और अब तक 50.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी है। इस बोली के पहले दिन ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के तहत 124.75 करोड़ शेयर जारी किए है जबकि अभी तक 50.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी है। इन्वेस्टमेंट के लिए 1ई से 20 जनवृ तक IPO खुला रहेगा।
जानें IRFC के बारे में?
सबसे पहले तो आपको यह बता दे कि ब्रोकर्स के कंपनी को लेकर काफी पॉजिटिव राय है। ब्रोकर्स की मानें तो कंपनी का लांग टर्म आउटलुक बेहतर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईपीओ का प्राइस बैंड आकर्षक है और कंपनी आगे मजबूत ग्रोथ करेगी। एंकर निवेशक 1389 करोड़ जुटा चुके हैं। इस कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई थी और इसे भारतीय रेलवे का डेडिकेटेड फाइनेंशियल आर्म माना जाता है। इसे एक A लिस्टेड कंपनी माना जाता है। बता दें कि यह रेलवे से जुड़ी पहली कंपनी है जो बाजार में लिस्ट हुई है। अभी और कंपनियां बाजार में आना बाकी है। अर्थव्यवस्था को आगे बढाने के लिए और रेलवे को अधिक आधुनिक और वैकल्पिक बनाने के लिए यह सरकार के बेहतर कदम माने जा रहे हैं।