Big Boss-17 में होगी Isha Malviya के बॉयफ्रेंड की एंट्री, वाइल्ड कार्ड एंट्री से देखने को मिलेगा लव ट्रायंगल

Big Boss-17 में होगी Isha Malviya के बॉयफ्रेंड की एंट्री, वाइल्ड कार्ड एंट्री से देखने को मिलेगा लव ट्रायंगल

जैसे-जैसे Big Boss-17 आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इसमें रोज को ना कोई नया ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिला है। इसके साथ ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शुरू हो गई है। इसी के साथ हमें इस बार लव ट्रायंगल भी देखने को मिलेगा।

आपको बता दे कि बिग बॉस में ईशा मालवीय और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार पहले से ही घमासान मचा रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही Big Boss 17  ने इस घमासान में ओर तड़का लगाने के लिए ईशा मालवीय के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दे दी है। तो अब देखना यह है कि आगे चलकर इस लव ट्रायंगल में कौन डूबने वाला है। 

Samarth Jurel की एंट्री देख Isha Malviya के उड़े होश, सबके सामने बोल दिया इतना बड़ा झूठ –

Big Boss-17 के घर में जैसे ही Samarth Jurel की एंट्री होती है उसके बाद ही Isha Malviya से कुछ सवाल किए जाते हैं। जिनमें बिग बॉस उनसे पूछता है कि क्या वह Samarth Jurel को डेट कर रही है तो इस पर ईशा मालवीय झट से ना कर देती है। 

Also Read  KGF Chapter 2: क्या KGF पार्ट-2 में संजय दत्त ने किया है लुक कॉपी? जानिए फिल्म की रिलीज़ डेट, कास्ट और स्टोरी!

इसके बाद समर्थ जुरेल भी यह सुनकर हैरान हो जाते हैं। हालांकि रात को ईशा मालवीय big boss से माफी मांगते हुए यह कहती है कि वह  Samarth Jurel को सामने देख चौंक गई थी। इस वजह से उन्होंने अपने रिलेशन को लेकर झूठ कहा। आपको बता दे की Samarth Jurel और ईशा मालवीय दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। 

Isha Malviya के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार हुए इमोशनल, वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद सोनिया बंसल की होगी छुट्टी

बिग बॉस 17 के घर में जैसे ही समर्थ जुरेल की वाइल्ड कार्ड एंट्री एंट्री होती है यह देखकर सबके होश उड़ जाते हैं। Isha Malviya जैसी ही समर्थ जुरेल को बिग बॉस के घर में अपने सामने देखती है तो उनके चेहरे का रंग ही उड़ जाता है। इसके साथ ही ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी यह देखकर फूट-फूट कर रोने लगते है।  जिसके बाद उन्हें घर वाले संभालते हुए नजर आते हैं। 

Also Read  Kangana Ranaut Tweet On Love Jihad: लव जिहाद पर बने कानून का विरोध करने वाले लोगों पर कंगना ने दिखाया अपना गुस्सा, जानें क्या कहा?

बिग बॉस में के घर में Wild Card Entry के बाद यह भी खबर आ रही है कि जल्द ही सोनिया बंसल की भी Big Boss-17 से छुट्टी होने वाली है। अगले वीकेंड में सोनिया बंसल और सना रईस खान के बीच में वोटिंग होने वाली है। इसी के साथ बिग बॉस से यह खबर आ रही है कि सना खान ज्यादा वोट के साथ सेफ हो जाएगी और सोनिया बंसल को घर छोड़कर जाना पड़ सकता है। 

Isha Malviya Instagram –  Click Here

ये भी पढ़े – Tridha Choudhury Top 5 Web Series: त्रिधा चौधरी की वो वेब सीरीज जो सिर्फ अकेले में देखने के लिए बनी है, बोल्डनेस देख बढ़ जायेगा तापमान 

Leave a Comment