जबलपुर जिले के पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम घनेटा में महिंद्रा कंपनी का टैक्टर जो ट्राली में 100 फुट रेत भरकर बेचने की फिराख में नर्मदा के शीतलपुरी घाट से रेत भरकर शहपुरा से पाटन की ओर आने वाला है।
रेत के अवैध परिवहन करते टैक्टर ट्राली जप्त कर: आरोपी को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर दबिस दी गई जहा शहपुरा से घनेटा की ओर महिंद्रा टैक्टर मय ट्राली के आते दिखा पुलिस को देख चालक भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम महेंद्र बर्मन पिता यशवंत बर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी शीतलपुरी टैक्टर न एमपी 20 एबी 8177 मालिक कृपाल सिंह राजपूत पिता किशन सिंह राजपूत निवासी शहपुरा के कहने पर शीतलपुरी घाट से रेत भरकर घनेटा आ रहा था जब रेत के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो रेत के कागज न होना बताया रेत परिवहन की कोई रॉयल्टी नहीं पायी गयी है।
मौके पर वाहन चालक से मय खनिज के जप्त कर पाटन थाने की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। अवैध परिवहन का मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही एस आई रविशंकर उपाध्याय,आरक्षक अमित पांडे,प्रकाश,प्रदीप के द्वारा की गई।