Paatal Lok Web Series Review: साल 2020 हिंदी वेब सीरीज को पसन्द करने वाले लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस साल कई सारी वेब सीरीज रिलीज हुई लेकिन इनमें से कोई भी ऑडियंस पर खासा प्रभाव नही छोड़ पाई। लेकिन अब शायद लोगों को मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स के लेवल का मिल गया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अमेज़न प्राइम वीडियो के ‘पाताल लोक’ की। इस वेब सीरीज का निर्देशन सुदीप शर्मा ने किया है। सीरीज में नीरज काबी, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग जैसे कई दमदार सितारे हैं।
जानिए क्या है ‘पाताल लोक’ की कहानी?
यह कहानी हाथीराम चौधरी नाम के एक पुलिसवाले की है। हाथीराम चौधरी की पोस्टिंग दिल्ली के आउटर जमुनापार थाने में है। हाथीराम के मुताबिक दुनिया में 3 लोक हैं – स्वर्ग लोक जहाँ अमीर लोग रहते है। धरती लोक – जहाँ वह खुद रहता है और फिर तीसरा आता है पाताल लोक – जहा उसकी पोस्टिंग है। पुलिस ऑफिसर का इलाके में एक ब्रिज है जिस पर 4 क्रिमिनल गिरफ्तार होते हैं जिन पर मीडिया से जुड़े हुए शख्स संजीव मेहरा के कत्ल का आरोप होता है। पुलिस ऑफिसर को यह केस सॉल्व करके डिपार्टमेंट और अपने परिवार को बताना है कि वह किसी हीरो से कम नहीं है।
जबरदस्त है निर्देशन
डायरेक्टर सुदीप धर्म अपने बेहतरीन निर्देशन की वजह से जाने जाते हैं। वह इस वेब सीरीज से पहले एनएच 10 और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में लिख चुके हैं। इन्होंने इस वेब सीरीज को क्रम में बनाया है। जैसे जैसे आप अगले एपिसोड की तरफ बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे ही आप इस वेब सीरीज के अंदर घुसते जाएंगे। सुदीप ने छोटी छोटी बातों पर भी खास ध्यान दिया है।
एक्टिंग भी है जबरदस्त
जितना बेहतरीन सुदीप शर्मा का निर्देशन है उतनी ही बेहतरीन जयदीप अहलावत की एक्टिंग भी है। लगता है जैसे की उन्होंने कैरेक्टर को अपने अंदर घोल लिया है। इससे पहले वह गैंग्स ऑफ वाशेपुर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। पुलिस ऑफिसर के किरदार को जयदीप ने वाकई में बेहतरीन तरीके से निभाया है। इसके अलावा एक प्रोफेशनल न्यूज़पेपर राइटर के रूप में नीरज काबी का अभिनय भी दमदार है। गुल पनाग ने भी एक हाउसवाइफ का किरदार सरलता से निभाया है।
कुछ कमियांँ भी है!
ऐसा नहीं है कि वेब सीरीज बिल्कुल परफैक्ट है। इस सीरीज में कुछ कमियांँ भी है। सीरीज का अंत थोड़ा अटपटा सा लगता है। इसे शायद थोड़े और बेहतरीन तरीके से लिखा जा सकता था। बीच में कुछ एपिसोड काफी स्लो लगते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे कहानी कहीं रुक सी गयी है। लेकिन यह आजकल लगभग हर वेब सीरीज में देखने को मिलता है। इसके अलावा यह वेब सीरीज राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील लगती है।