जयपुर के शिल्प कॉलोनी में लगी भीषण आग-
जयपुर के शिल्प कॉलोनी वासुदेव पूरी प्रेम नगर में भीषण आग लगने से कॉलोनी में चारो तरफ आग की खबर फेल गई जिससे कॉलोनी में हर किसी के चेहरे पर डर छा गया। शिल्प कॉलोनी वासुदेव पूरी प्रेम नगर में आग लगने की वजह का अब तक तो वेसे पता नहीं चला लेकिन सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है, आग लगने की वजह से अभी तक तो जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है जिस स्थान पर आग लगी है उस जगह पर दमकल की गाड़ियो भी पहुंच चुकी है ऐसी खबर मिल रही है | आग की जैसे जैसे हमे खबर मिलती है वैसे वैसे हम न्यूज़ को अपडेट करते रहेंगे।