नहीं रही जेम्स बॉन्ड अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स, 10 दिन से हॉस्पिटल में थी एडमिट

साल 1985 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘ए व्यू टू किल’ और ” डेट 70 टीज शो” तो आपको याद ही है। उस समय पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाली ए व्यू टू किल में मुख्य अभिनेत्री का किरदार तान्या रॉबर्ट्स ने निभाया था। हॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री तानिया रोबोट्स में वैसे तो 1974 में ही डेब्यू कर लिया था लेकिन साल 1985 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड फिल्म से ही इन्हें लोकप्रियता मिली थी। अगर आप भी जेम्स बॉन्ड सीरीज के फैन हो तो आपको यह जानकर निराशा होगी कि अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स अब इस दुनिया में नहीं रही।

कुत्तों को टहलाते हुए अचानक गिर गयी थी तान्या रॉबर्ट्स

Tanya Roberts Death

23 दिसंबर के दिन अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स अपने कुत्तों को टहलाने गयी हुई थी। कुत्तों को टहलाते वक्त वह अचानक से ही चक्कर खाकर गिर गयी। इज़के बाद उन्हें तुरन्त ही लॉस एंजिल्स के सीडर-सिनार हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

हाल ही में रविवार, 3 जनवरी को खबर आई कि उनकी मौत हो गयी। तान्या के खास दोस्त माइक पिंगल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खबर साझा की। तान्या की मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि कोरोना की वजह से उनकी मौत नहीं हुई।

तान्या के करीबियों का कहना है कि गिरने से पहले उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। उन्हें उनकी उम्र से जुड़ी हुई कोई खास स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या भी नहीं थी। तान्या के घर में तान्या के अलावा उनकी बहन बारबरा, उनके पेट्स और उनके 18 वर्षीय पार्टनर लांस ओब्रायन रहते थे।

वैसे तो तानिया को जेम्स बॉन्ड फिल्म सीरीज में नजर आने के बाद पूरे एंटरटेनमेंट जगत में पहचान मिली लेकिन वह अपने करियर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाई। उस समय की लोकप्रिय अभिनेत्री तान्या के वर्तमान में इंस्टाग्राम पर 4 हजार से भी कम फॉलोवर थे। उनकी बहन बारबरा और उनके दोस्त माइक उनकी मृत्यु के बाद काफी दुःखी हैं।

Leave a Comment