JEE Advanced 2020 Answer Key: कब आएगा जेईई एडवांस का रिजल्ट; jeeadv.ac.in से कैसे डाउनलोड करें क्वेश्चन पेपर की ‘आंसर की’!

JEE Advanced 2020 Answer Key, Result, Counselling, Merit List: कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से अन्य परीक्षाओं के साथ जेईई की परीक्षाओं को भी कई बार टाला गया। लेकिन आखिरकार जेईई एडवांस एग्जाम (JEE Advance 2020 Exam) 27 सितम्बर को लिया गया। इस दिन 222 शहरों के एक हजार केंद्रों पर परीक्षा का योजन किया गया था। IIT दिल्ली आज जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर (JEE Advance 2020 Answer Key) की जारी करेगा। 30 सितम्बर तक ‘आंसर की’ पर उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स को स्वीकार किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से क़वेशचन पेपर को डाउनलोड किया का सकेगा।

JEE Advanced 2020 Result: 5 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे नतीजे

हाल ही में 29 सितम्बर को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा सम्पन्न हुई थी। परीक्षा स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए पूरे प्रबंध किये गए थे, जिस वजह से छात्र बिना किसी चिंता के परीक्षा देने में सफल हुए। जेईई एडवांस्ड 2020 के रिजल्ट (JEE Advanced 2020 Result) 5 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे। बता दें की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों में से 1.60 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। इनमे से 96 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

Also Read  RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022: राजस्थान में हॉस्पिटल केयर टेकर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती के आवेदन कब से शुरू है तथा एग्जाम डेट क्या है

JEE Advanced 2020 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें जेईई एडवांस्ड आंसर की 2020?

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएँ।
  • अब वेबसाइट में जारी ‘आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ ‘आंसर की’ पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी।
  • अब क्वेश्चन पेपर पर आंसर चेक करने के लिए फ़ाइल डाउनलोड करें।
  • अब ‘आंसर की’ का एक प्रिंटआउट ले लें।

यहाँ देखें आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी प्रश्न पत्र

पेपर भौतिकी रसायन विज्ञान गणित

पेपर 1

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

पेपर 2

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

JEE Advanced 2020 Counselling: 6 अक्टूबर को ओपन होगी जेईई की काउंसलिंग विंडो

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद 6 अक्टुबर से काउंसलिंग (JEE Advanced 2020 Counselling, Merit List) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मेरिट के आधार पर छात्रों को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि जोसा (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट पर आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, ट्रिपल आईटी समेत सभी केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकि संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

Also Read  UPSC CMS Exam एडमिट कार्ड 2022 हुआ जारी: UPSC CMS एग्जाम डेट क्या है?, जानिए UPSC CMS एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे

अगर उम्मीदवार चाहें तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम चेक कर सकते हैं। बता दें कि  5 अक्टूबर 2020 को परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद 6 अक्टूबर को भी JoSAA की काउंसलिंग विंडो ओपन कर दी जायेगी। इसके बाद से उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर पाएंगे ताकि वह अपने पसंदीदा कालेज में जा सकें।

JEE Advanced 2020 Merit List: परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगी काउंसलिंग

बता दें कि जोसा (JoSAA) के द्वारा उम्मीदवारों की जेईई मैन्स (JEE 2020 Mains) और जेईई एडवांस्ड (JEE 2020 Advanced) में परीक्षा में प्राप्त हुए स्कॉर्स के आधार पर काऊंसलिंग की जायेगी। जिन छात्रों ने दोनों परीक्षा में सफलता प्राप्त की है वह काउंसलिंग में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। बता दें कि काउंसलिंग विंडो ओपन होने के बाद ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चोईस फीलिंग (JEE 2020 Online Registration & Choice Filling) की प्रक्रिया शुरु होगी।

Also Read  SSC CHSL Admit Card 2022 :कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल ट‍ियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, जानिए एग्जाम पैटर्न और एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी

चॉइस फिलिंग और स्कोर्स (JEE 2020 Scorecard) के हिसाब से छात्रों को आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), आईआईईएसटी (IIEST), ट्रिपल आईटी (IIIT) जैसे संस्थानों में सिलेक्ट किया जाएगा। बता दें कि इस साल कई छात्रों में कोरोना के भय से फॉर्म भरने के बावजुद भी मैन्स के एग्जाम नही दिए गए, जिस वजह से परीक्षाओ में प्रजेंस कम रही।

महत्वपूर्ण तारीखें 2020

इवेंट

तारीखें (संभावित)

जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा

27 सितम्बर, 2020 (संपन्न)

जेईई एडवांस्ड आंसर की जारी

29 सितम्बर, 2020

आंसर की को चुनौती देने की अवधि

29 सितम्बर, 2020

फाइनल आंसर की जारी

5 अक्टूबर 2020

जेईई एडवांस्ड 2020 परिणाम

5 अक्टूबर 2020

Leave a Comment