JEE Mains 2021 Application Form Download, Apply Online: साल 2021 की जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन (JEE Mains 2021 Exam) के लिए 15 दिसम्बर से एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। JEE Mains 2021 की परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले छात्र JEE की आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (JEE Mains 2021 Application Apply Online) कर सकते हो। फिलहाल जारी की गई नोटिफिकेशन (JEE Mains 2021 Exam Notification) की मानें तो JEE मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन (JEE Mains 2021 Registration Form) की आखिरी तारीख 15 जनवरी (JEE Mains 2021 Apply Online Last Date) तय की गई है।
JEE Mains 2021 Examination: 22 जनवरी से पहले सेशन की परीक्षा शुरू
बता दें कि वर्ष 2021 में JEE Mains की परीक्षा 4 बार आयोजित की जानी है। इनमे से शुरुआती परीक्षाएं 22 से 25 फरवरी, 2021 तक होगी। और दूसरे सेशन की परीक्षाएं (JEE Mains 2021 Exam Dates) मार्च, अप्रैल और मई, 2021 में अगले तीन सेशन की परीक्षा होगी। पहले सेशन की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (JEE Mains 2021 Admit Card) जनवरी में जारी किया जाने वाले हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में ही छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड (Download JEE Mains 2021 Admit Card) मिलना शुरू हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि पहली शिफ्ट की परीक्षा (JEE Mains 2021 Exam Dates) सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट होगी जिसका समय 3 से 6 बजे (JEE Mains 2021 Exam Time) तक का रहेगा।
JEE Mains 2021 Online Registration: ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी होंगे ये डाक्यूमेंट्स
अगर आप JEE मेंस की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म (JEE Mains 2021 Application Form) भरना चाहते हो तो इसके लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, 10वीं का सर्टिफिकेट, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, ईडब्ल्यूएस, जाति प्रमाणपत्र जैसे डाक्यूमेंट्स (JEE Mains 2021 Application Documents Details) की आवश्यकता होगी। अगर फीस की बात की जाए (JEE Mains 2021 Application Fee) तो मेल कैंडिडेट के लिए 650 रुपये, रिजर्व फीमेल केंडिडेट के लिए 325 रुपये, फॉरेन मेल केंडिडेट के लिए 3000 रुपये और फॉरेन फीमेल केंडिडेट के लिए 1500 रुपये की फीस तय की गई है।
JEE Mains 2021 Apply Online: जानें कैसे करें JEE Mains 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन?
अगर आप JEE Mains 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन (JEE Mains 2021 Online Registration Process) करना चाहते हो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स (Steps To Apply For JEE Mains 2021 Online) फॉलो करने होंगे:
> सबसे पहले JEE Mains की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
> वेबसाइट पर जाने के बाद Homepage ओपन होगा, इसके ऊपर की तरफ आपको Online Apply का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
> इसके बार New Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
> इसके बाद आपसे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाएगी। सटीक रूप से मांगी गई जानकारी भरें।
> फॉर्म भरने के बाद अपनी एक पासपोर्ट साइज अपलोड करें।
> अंत मे फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।