JEE Mains 2020 क्रेक करने में यह 5 टिप्स करेगी मदद!

JEE Mains 2020 Preparation Tips: इस साल कोविड-19 के कारण शिक्षा प्रणाली का सन्तुलन थोड़ा बगड़ सा गया हैं। इस साल बोर्ड एग्जाम्स के साथ JEE Main 2020 की परीक्षा भी आगे बढ़ा दी गयी है। यह परीक्षाएँ 18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में अभी करीब 2 महीने का समय है। अगर आप भी इस बार JEE Main को क्रेक करने की सोच रहे हो तो आपके पास ठीक-ठाक समय है। 2 महिने में एग्जाम के लिए अच्छा रिवीजन किया जा सकता है। आज हम कुछ आसान टिप्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें फॉलो करते हुए आप JEE Main क्रेक कर सकते हैं।

जेईई मेन 2020 क्रैक करने के लिए टिप्स 

रिवीजन पर ध्यान दें :

परीक्षा के अंतिम समय में रिवीजन काफी जरूरी होता है। अगर इन आखिरी 2 महिनों में परीक्षा के लिए तय किये गए सिलेबस का अच्छे से रिवीजन कर लोगे तो सफलता मिलने के चांस बढ़ जाएंगे। ज्यादातर स्टूडेंट्स आपना सिलेबस पूरा कर चुके होंगे और अब यह रिवीजन का समय है। रिवीजन से पहले चैप्टर्स और लेसन को समय के हिसाब से बाट लें। इससे समय के हिसाब से और सटीक रिवीजन हो सकेगा।

पिछले पेपर्स को सॉल्व करें :

परीक्षा कोई सी भी हो, तैयारी के दौरान पिछले सालों के पेपर्स को सॉल्व करना एक बेहतरीन आईडिया रहता हैं। रिवीजन से पहले या फिर रिवीजन के बाद में आप पिछले साल के पेपर्स को सॉल्व करने की कोशिश करे। अगर आप उन पेपर्स को आसानी से सॉल्व कर पाते हो तो इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है जो JEE Main को क्रेक करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं।

तीनों विषयों पर फोकस करें :

अगर आपको JEE Main को इस बार क्रेकर करना है तो किसी एक विषय पर ही ध्यान न दें। कई बार छात्र अपने रुचि के  विषय को या फिर जो विषय उन्हें थोड़ा कठिन लगता है उन पर इतना अधिक ध्यान देते है कि परीक्षाओं का समय आते आते वह अन्य विषयो में कमजोर पड़ जाते है जिन पर कभी उनकी पकड़ काफी मजबूत थी। इसलिए गणित, केमेस्ट्री और फिजिक्स तीनों  विषयों पर ध्यान दें।

पॉजिटव रहें और आराम से काम करें :

परीक्षा के अंतिम समय में स्टूडेंट्स हड़बड़ाहट में काम करने लगते है जो की इस लेवल की परीक्षा के लिए काफी नेगेटिव होता है। आपको तैयारी के समय हमेशा आराम से और अपने दिमाग को खोलकर काम करना है। अपनी सोच को पॉजिटिव रखें और आराम से तैयारी करें। तैयारी के दौरान समय समय पर ब्रेक भी लेते रहें जिससे की आपका माइंड फ्रेश रहेगा।

मॉक टेस्ट जरूर करें :

आज के समय में परीक्षा की तैयारी में मॉक टेस्ट एक अहम हिस्सा जरूर होना चाहिए। मॉक टेस्ट की मदद से छात्र न केवल रिवीजन आसानी से कर पते हैं बल्कि साथ में समय के अंदर पेपर को पूरा करने की तैयारी भी हो जाती है जो की इस समय काफी जरूरी है। मॉक टेस्ट ऑनलाइन होता है और आप एनटीए की वेवसाइट पर जाकर इसे दे सकते हैं।

Leave a Comment