Jersey Movie OTT Release: जैसा की आ सब जानते है की हाल मैं रिलीज़ हुई जर्सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा सफल नहीं हो पायी और साथ ही इस फिल्म के मुख्य भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शाहिद कपूर है। यह फिल्म 22 अप्रैल २०२२ को को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। और अब हाल ही मैंने आये समाचार को देखा जाए तो जर्सी फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है।
कब होगी जर्सी फिल्म OTT पर रिलीज़ ? Jersey Movie OTT Release
जर्सी मूवी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मो मैं से एक मानी जा रही थी परन्तु बॉक्स पर इस फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए और दर्सको के द्वारा दिए गए reviews को देखते हुए इस फिल्म को जल्द ही OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिए जाएगा। आपको बता की जर्सी मूवी मैं मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर थे। अब बाते करते है जर्सी मूवी की ott रिलीज़ डेट की तो दोस्तों अप्पको बता दे की जर्सी मूवी के ऑनलाइन राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा लिए गए है और 20 मई 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जायेगी।
यह फिल्म जर्सी तेलुगु फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। तेलुगु में रिलीज़ हुई जर्सी मूवी ने दो नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे। तेलुगु फिल्म का निर्देशन भी गौतम तिन्ननौरी ने किया था। तेलुगु में नानी और श्रद्धा साईंनाथ ने लीड रोल्स निभाये थे। हिंदी में शाहिद के कोच का किरदार उनके पिता पंकज कपूर ने निभाया था, जबकि तेलुगु में यह किरदार बाहुबली फेम कटप्पा यानी सत्यराज ने निभाया।
जर्सी मूवी नेटफ्लिक्स रिलीज़ डेट और टाइम
जर्सी मूवी की नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ डेट 20 मई 2022 है और यह मूवी दोपहर 12 रिलीज़ की जायेगी।
View this post on Instagram