5 year old girl raped and killed in Jhajjar: साल 2020 में जब लम्बे समय का लोकडाउन लगाया गया था तब सोशल मीडिया पर समाज के अपवाद लोगों को टारगेट करते हुए कहा जा रहा था कि कम से कम इस साल तो रेप की घटनाएं कम होगी। लेकिन इस साल जिस प्रकार के मामले देखे गए हैं, उनके सामने इंसानियत शर्माती हुई नजर आती है। हाल ही में हरयाणा के जिले ‘झज्जर’ से इंसानियत का गला घोटने वाली एक खबर आई है। खबर के अनुसार हरयाणा के झज्जर में एक 26 साल के अपराधी ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना रविवार के दिन की है जब बदमाश व्यक्ति ने 5 साल की नादान बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे मार डाला।
Jhajjar Rape Case: जानें क्या है पूरा मामला?
यह घटना 20 दिसम्बर यानी कि रविवार के रात की है। इस दिन 5 साल की नादान बच्ची का जन्मदिन था। पीड़ित का परिवार पिछले 25 सालों से हरियाणा के झज्जर में रह रहा था। उनका पड़ोसी विनोद एक खतरनाक क्रिमिनल था जो पूरे मोहल्ले में बदनाम था। 20 दिसंबर के दिन अपराधी विनोद ने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाया, और पीड़िता के पिता से उन्हें घर तक छोड़ने को कहा। विनोद के क्रिमिनल होने की वजह से पीड़िता के पिता उसे मना ना कर सके और उसे घर तक छोड़ने गए। बदमाश ने अपने घर पहुंचने के बाद पीड़िता के पिता को अपने घर में बंद कर दिया और वापस आकर माँ और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
पीड़िता की मां ने अपने बयान में बताया कि वह किसी तरह से क्रिमिनल से पीछा छुड़वा कर बाहर आ गई और गली में छिप गई, लेकिन क्रिमिनल उनकी 5 साल की बेटी को किडनैप करके ले गया। इसी बीच उनके पति भी क्रिमिनल के घर से किसी तरह से छूट कर वापस आ गए थे जिन्हें क्रिमिनल अपने घर पर लॉक करके आया था। जैसे ही पीड़िता के माता-पिता को बेटे की अगवा होने की खबर मिली तो वह बदमाश के घर चले गए। बदमाश के घर जाने पर उन्हें वहां ताला लगा हुआ मिला। उन्हें साफ-साफ अपनी बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी लेकिन वह कुछ कर नहीं पा रहे थे।
क्रिमिनल की शिकायत लेकर पीड़िता के मां-बाप तुरन्त ही पूर्व विधायक के बेटे सुरेंद्र के घर गए और पुलिस को क्रिमिनल की हरकत की सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता से कुछ देर तक सवाल जवाब किए लेकिन बाद में उन्हें भगा दिया। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने एसपी से संपर्क किया और एसपी के आदेश पर पुलिस क्रिमिनल के घर पहुंची और छत से घर के अंदर घुसकर अपराधी को पकड़ा, लेकिन अपराधी तब तक 5 साल की उस नादान बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना कर उसकी हत्या कर चुका था।