Jigna Vora: जानिए कौन है बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट जिगना वोरा, टॉप क्राइम रिपोर्टर Big Boss में करेगी अपनी जिंदगी का खुलासा

जानिए कौन है बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट जिगना वोरा (Jigna Vora), टॉप क्राइम रिपोर्टर Big Boss में करेगी अपनी जिंदगी का खुलासा – बहुत ही जल्द आपको टीवी पर बिग बॉस 17 देखने को मिलेगा। इसी के साथ बिग बॉस ने अपने परिवार के सदस्यों की सूची भी जारी कर दी। इन सदस्यों में एक नाम ऐसा है जो इंटरनेट पर काफी छाया हुआ है वो नाम है जिगना वोरा। अपने जमाने की टॉप क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा इस बार बिग बॉस 17 में आ रही है और वह बिग बॉस में अपनी जिंदगी का खुलासा करेगी। 

अपने जमाने की टॉप क्राइम रिपोर्टर रही है जिगना वोरा, एक वक्त था जब मुंबई में कोई भी क्राइम होता था तो उसकी सबसे पहले रिपोर्टिंग Jigna Vora ही करती थी। लेकिन उनकी जिंदगी में उस वक्त भूचाल मच गया जब अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाले छोटा राजन से कनेक्शन ने  जिगना वोरा की पूरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। इसके बाद जिगना को जेल भी जाना पड़ा। तो आईए जानते हैं कौन है जिगना वोरा और अंडरवर्ल्ड से उनका क्या कनेक्शन था। 

Also Read  Paatal Lok Review: निर्देशन और एक्टिंग का जबरदस्त संयोग है 'पाताल लोक'

छोटा राजन की एंट्री  और Jigna Vora की जिंदगी में भूचाल, 6 साल जेल में बिताने पड़े जिगना वोरा को –

एक वक्त था जब मुंबई सिटी में कोई भी अपराध होता था तो उसकी सबसे पहले रिपोर्टिंग Jigna Vora ही करती थी। वह एक टाइम पर टॉप क्राइम रिपोर्ट हुआ करती थी। एक समय ऐसा था जब उनकी रिपोर्ट न्यूज़ चैनल के प्राइम टाइम में दिखाई जाती थी। लेकिन इसके बाद जिगना खुद एक ब्रेकिंग न्यूज़ बनकर रह गई। 

टॉप क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा इस बार बिग बॉस 17 में आ रही है और वह बिग बॉस में अपनी जिंदगी का खुलासा करेगी। 

11 जून 2011 को पत्रकार ज्योतिर्मय की कुछ अज्ञात हमलावरो ने हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस जांच में सात लोगों का भी नाम आया।  इन सात लोगों में एक नाम Jigna Vora का भी था। लेकिन इसके बाद जिगना की जिंदगी में भूचाल तब आया, जब यह पता चला कि इस हत्या में अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन का हाथ है और जिगना के कनेक्शन छोटा राजन से है। 

जैसे ही इस हत्याकांड में छोटा राजन की एंट्री हुई और जिगना वोरा Jigna Vora की जिंदगी में भूचाल  गया।  जांच में जिगना का नाम, छोटा राजन को ज्‍योतिर्मय डे की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि घर का एड्रेस और बाइक नंबर हमलावरो तक पहुंचाने के लिए मदद में आया। इसके बाद जिगना वोरा को जेल जाना पड़ा। इसके बाद 27 जुलाई 2012 में जिगना को रिहा किया गया। 

Also Read  जान्हवी इस आउटफिट में सुपर क्यूट लग रही हैं। तस्वीरों में देखें

Big Boss में करेगी अपनी जिंदगी का खुलासा,‘स्कूप’ वेब सीरीज में शेयर किये जिंदगी के अनुभव 

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘स्कूप’ Jigna Vora की जिंदगी पर ही आधारित है। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर इसी साल दिखाई गई थी, जिसमें करिश्मा तन्ना ने Jigna Vora का रोल बखूबी किया। जिगना वोरा ने अपनी जीवनी पर आधारित एक बुक “बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न” लिखी थी। जिसमें उन्होंने अपने विवाद से लेकर जेल जाने तक के अनुभव शेयर किये है। इस पर ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “स्कूप” बनाई गई थी। 

अब एक बार फिर जिगना बिग बॉस मैं अपनी जिंदगी का खुलासा करते हुए नजर आएगी। वह यहां अपने जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब भी देगी और साथ ही लोगों को यह भी जानने का मौका मिलेगा कि जिगना ने इस कठिन समय में खुद को कैसे संभाला। 

Also Read  Vaani Kapoor: वाणी कपूर की फोटो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रेड वाइन लुक में देख फैंस को चढ़ा नशा, अदाओं पर फ़िदा

जिगना ने बताया कि वो इस शो में अपने बेटे की वजह से ही आ रही है क्योंकि उनका बेटा चाहता है कि उनकी मां लोगों को सच बता सके और अपनी पुरानी जिंदगी से बाहर निकाल के कुछ नया अनुभव ले। 

ये भी पढ़े – Ankit Baiyanpuria: अंकित बैयानपुरिया व्यक्तिगत जीवन, जाति, निजी जीवन, 75 डे हार्ड चैलेंज

Leave a Comment