Jio Will Launch 5G Next Year: अगले साल 5G लॉन्च करने वाला है जियो, क्या होगा खास, जानिए फायदे और नुकसान?

Jio Will Launch 5G Next Year: जियो के मालिक और भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की तरफ से हाल ही में एक ऐलान किया गया है, जिसने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। मुकेश अम्बानी ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि साल 2021 में जियो भारत में 5G लॉन्च करने वाला है। बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी जी ने एलान किया कि साल की दूसरी तिमाही में जियो 5G की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि रिलाइंस जियो लम्बे समय से और तेजी से 5G पर काम कर रहा है। भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रखने वाला जियो अब एक बार फिर कुछ अलग और नया करने को तैयार है। जिस तरह से 4G को LTE के नाम से जानते है उसी तरह से 5G को NR के नाम से जाना जाएगा।

Reliance Jio 5G India Highlights: जानें क्या होगा Jio 5G से फायदा

2जी काफी स्लो हुआ करता था जबकि 3G उसके मुकाबले काफी तेज था। इसके बाद 4G आया जो 3G से भी बहुत तेज था। लेकिन अब 5G की बारी आ चुकी है जो स्पीड के मामले में 4जी से भी कई गुना ज्यादा तेज होगा। यानी कि अब बड़ी बड़ी फिल्में और फाइल्स भी सेकंडों में डाउनलोड हो जाया करेगी। दावा किया जा रहा है कि 5G में 1GBPS तक कि स्पीड दी जाएगी। वैसे दावा तो यह भी किया जाता है कि 4G में 100एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है, लेकिन कहां? ये बताना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि सामान्य उपयोग में ऐसी स्पीड नहीं देखी जाती है। लेकिन यह बात तो तय है कि 5G को 4G के मुकाबले काफी तेज बनाया जायेगा।

कहा जा रहा है कि 5G के आने से न केवल इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी बल्कि मोबाइल की बैटरी की खपत भी कम हो जाएगी। इसके अलावा 5G में 4G के मुकाबले बेहतर कवरेज भी मिलने वाली है। 5G नेटवर्क वाले डिवाइज से कनेक्टेड डिवाइज की क्षमाता में भी इजाफा देखने को मिलेगा। विदेशों में इस नेटवर्क के आने से ड्राइवरलेस गाड़ियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा यानी कि Tesla जैसी कंपनियां काफी प्रॉफिट कमाएगी। 5G के आने से रिस्पांस टाइम पहले से भी कम हो जाएगा, यानी कि अगर ड्राइवर गाड़ी के सामने अचानक आ गया तो ब्रेक पहले से भी तेजी से लगेंगे।

Reliance Jio 5G India Highlights

How Our Life Can Be Change: 5G अपने साथ लाएगा कुछ नुकसान

इस नेटवर्क के आने से कुछ नुकसान भी होंगे क्योंकि इस नेटवर्क के आने से रेडिएशन तेजी से फैलेगा। टेलीकॉम कंपनियों में आपस में टकरार होगी और बहुत ही पास-पास नेटवर्क लगाया जाएगा। वही इस नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए 4G के मुकाबले अधिक पैसे भी देने होंगे यानी कि 5G का लाभ उठाना 4G जितना सस्ता नहीं होगा। 5G को लोगों को प्रोवाइड कराने के लिए सरकार भी टेलिकॉम कंपनियों से अच्छा खासा पैसा चार्ज करेगी जिससे आखिर में जाकर ग्राहकों को ही भुगतना पड़ेगा, क्योंकि इन टेलीकॉम कंपनियों को भी तो अपना प्रॉफिट निकालना है। बता दें कि Jio के साथ Airtel, VI और यहां तक कि BSNL भी 5G के ऊपर काम कर रहा है।

Leave a Comment