Jiya Shankar Video Viral: जिया शंकर का हुआ वीडियो वायरल, इंटरनेट का बढ़ गया तापमान!

 बिग बॉस OTT 2 में नजर आई जिया शंकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। और यहां अपनी सुंदर-सुंदर फोटो है और अपने चुलबुले अंदाज में रील्स वीडियो बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती है। 

हाल ही में ही जिया शंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया। यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा भी जा चुका है। तो जानते हैं Jiya Shankar Viral Video के बारे में। 

जिया शंकर का हुआ वीडियो वायरल

Jiya Shankar साडी में देखी खूबसूरत, व्यूज की लग गए गई लाइन  

जिया शंकर इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। जयशंकर को इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। जिससे पता चलता है कि उनके फैंस फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जिया शंकर ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जिया शंकर येलो कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

इस वीडियो के बैकग्राउंड में सुनिधि चौहान का गाना “परी हूं मैं” चल रहा है। उनके इस वीडियो पर अब तक 1.7 मिलियन Views और 213K likes लाइक आ चुके हैं। हालांकि इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली जुली सी दिख रही है। कुछ लोगों को उनका यह नया लुक पसंद आ रहा है तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 

Also Read  Ritika Surya Biography in Hindi: कौन हैं रितिका सूर्या जो इन सीरीज में कर चुकी है सारे काम! 

Jiya Shankar Instagram – Click Here

ये भी देखे – Malavika Mohanan New Photos: सफेद साड़ी में मालविका मोहनन ने करवाया फोटोशूट, किलर पोज़ पर फिदा हुए फैंस! 

Leave a Comment