साल 2017 में डीसीईयु की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म जस्टिस लीग रिलीज हुई थी। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की डीसी के पास दुनिया के सबसे बड़े और बेहतरीन केरेक्टर्स हैं जो लोकप्रियता के मामले में भी सबसे आगे हैं लेकिन कई बार लगता हैं की स्टूडियो वार्नर ब्रोस डीसी के केरेक्टर्स का उपयोग करके एक बेहतरीन यूनिवर्स नही बना पा रहा। जितना पैसा जस्टिस लीग बनाने में खर्च किया गया था, एक्सपेक्टेशंस काफी ज्यादा थी लेकिन ऑडियंस को उनकी एक्सपेक्टेशंस के मुकाबले रिजल्ट नहीं मिला बल्कि जो रिजल्ट मिला वह एक्सपेक्टेशंस के आसपास भी नहीं था। इसका एक मुख्य कारण यह भी था की फिल्म को दो डायरेक्टर्स और दो टीम्स ने बनाया था। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद जब फैंस को फिल्म अच्छी नहीं लगी तो फिर फिल्म के डायरेक्टर कट या फिर कहा जाये तो स्नाइडर कट (Justice League Snyder Cut) की मांग होने लगी। लम्बे समय के बाद आखिरकार एचबीओ मैक्स पर फील्म का डायरेक्टर कट रिलीज कर दिया गया हैं और यह वाकई में लोगो को पसंद भी आ रहा हैं।
Justice League Snyder Cut in Hindi : क्या जस्टिस लीग स्नाइडर कट हिंदी में उपलब्ध हैं?
काफी सरे लोग जो हॉलीवुड फिल्मो के शौक़ीन है लेकिन हॉलीवुड फिल्मो को हिंदी में देखते हैं वह जस्टिस लीग स्नाइडर कट को भी हिंदी में देखना चाहते होंगे। इनमे से अधिकतर वह लोग होंगे जो सुपरहीरो फिल्मो को पसंद करते है और मुख्य रूप से मार्वल और डीसी पर ध्यान देते हैं। लेकिन क्युकी इनकी सभी फिल्मे हिंदी में भी आती है तो वह फिल्मो को हिंदी में ही देखते हैं। जस्टिस लीग भी साल 2017 में हिंदी में रिलीज हुई थी। हाल ही में स्नाइडर कट को रिलीज किया गया हैं। काफी सारे फँस सोच वह इस फिल्म को हिंदी में देख लेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला क्युकी जस्टिस लीग स्नाइडर कट वर्तमान में हिंदी में नहीं रिलीज की गयी। इसका मुख्य कारण यह हैं की यह एक डायरेक्टर कट फिल्म हैं जिसमे पुराने कुछ एक्स्ट्रा सीन्स को फिल्म में जोड़कर और उन्हें डिजाइन करके फिल्म को काफी हद तक बदला गया हैं तो ऐसे में इसको डब नहीं किया जा रहा। तो यह फिल्म आधिकारिक तौर पर तो हिंदी में रिलीज नहीं हो रही।
जस्टिस लीग स्नाइडर कट को हिंदी में कैसे देखे?
जैसा की हमने आपको बताया की यह फिल्म आधिकारिक तौर पर हिंदी में डबी नहीं की जा रही तो इसे आप अभी हिंदी में नहीं देख पाओगे। लेकिन हो सकता हैं की अनाधिकारिक तौर पर किसी पायरेसी करने वाली वेबसाइट के द्वारा इस फिल्म को डब कर दिया जाये तो फिर हो सकता हैं की आपको यह फिल्म टेलीग्राम या फिर किस प्लेटफार्म पर हिंदी में देखने को मिल जाए। लेकिन क्युकी पायरेसी एक अपराध है तो इस तरह से ऑनलाइन फिल्म डाउनलोड करकर देखना भी अपराध हैं और एक बात यह भी है की कभी भी अनाधिकारिक डबिंग अधिक सही भी नहीं होती तो ऐसे में इसे देखने में भी फिल्म का मजा बिगड़ता हैं। तो ऐसे में आप एचबीओ मैक्स पर ही फिल्म को हिंदी सबटाइटल के साथ देख सकते हो जिससे आपका मूवी एक्सपीरियंस भी ख़राब नहीं होगा और आपको पूरी फिल्म समझ में भी आ जाएगी।