Kabira Mobility को मिले Electric Bikes के लिए केवल 4 दिनों में 6 हजार से अधिक ऑर्डर्स

इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज और डिमांड भारत में किस तरह बढ़ रही हैं यह हम सभी जानते हैं। लेकिन एक खास बात इन सबके बिच में हो रही हैं वह यह हैं की काफी सारी इंडियन स्टार्टअप कम्पनिया इस क्षेत्र में काम कर रही है और वाकई में काफी बेहतरीन और इनोवेटिव प्रोडक्ट लेकर आ रही हैं। हाल ही में एक नयी स्टार्टअप कम्पनी कबीरा मोबिलिटी अपनी 2 शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में लेकर आयी हैं। लेकिन यह कोई साधारण इलेक्ट्रिक बाइक्स नहीं हैं जो चार्ज होने में घंटो लगाती हो और केवल एक सिमित पावर के साथ चलती हो बल्कि यह गाड़िया फीचर्स और पावर के मामले में काफी सारी पेट्रोल इंजन गाड़ियों से भी आगे है। काफी रिजनेबल प्राइज में कबीरा मोबिलिटी काफी बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में लेकर आयी हैं और यही कारण हैं की काफी कम समय में कम्पनी को काफी सारे ऑर्डर्स मिले हैं।

केवल 4 दिनों में 6000 बुकिंग्स प्राप्त की कबीरा मोबिलिटी ने

सबसे पहले आपपको कम्पनी के बारे में थोड़ी जानकारी देते हुए बता दे की कबीरा मोबिलिटी एक गोवा आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला स्टार्टउप हैं और कम्पनी के द्वारा हाल ही में लांच की गयी केएम 3000 और केएम 4000 कम्पनी फिर कहा जाये तो कम्पनी के पहले प्रोजेक्ट हैं। यह एक प्रकार की हाई पावर इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं जो काफी सारे शानदार फीचर्स के साथ, फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और यहाँ तक की 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की रफ़्तार पकड़ने की क्षमता के साथ लॉन्च की गयी हैं तो ऐसे में यह कहा जा सकता हैं की यह अब तक भारत में लांच हुई सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं। इन दोनों इलेक्क्ट्रिक बाइक्स को कबीरा के द्वारा 5 दिन पहले ही लांच किया गया है और कम्पनी इन बाइक्स के लिए केवल 4 दिन में 6,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर चुकी हैं।

मात्र इन 4 राज्यो से आई हैं यह बुकिंग्स

एक खास बात यह भी हैं की कम्पनी को यह बुकिंग्स केवल गोवा, कर्णाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से मिली हैं। फ़िलहाल कम्पन्नी इन्ही राज्यों में अपनी बाइक्स डिलीवर कर रही हैं। कम्पनी ने 25 फरवरी को बाइक के लिए प्रीबुकिंग्स शुरू की थी और कम्पनी को इतनी तेजी से और इतनी ज्यादा बुकिंग्स मिली की कम्पनी ने मात्र 4 दिनों में यानि की 28 फरवरी को बुकिंग्स क्लोज करनी पड़ी। किसी भी एक नयी स्टार्टअप कम्पनी के लिए वाकई में यह एक बड़ी सफलता मानी जाएगी।

अब तक कि सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक बना रही हैं कम्पनी

अगर कम्पनी के प्रोडक्ट जिस तरह से दावे किये जा रहे हैं उतने ही बेहतरीन रहे तो वाकई में कबीरा आने वाले समय की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रीक व्हीकल कम्पनियो में से एक रहेगी। अगर बात की जाये कबीरा मोबिलिटी की बाइक्स की तो यह बाइक्स केवल कुछ समय में चार्ज हो जाएगी और एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इन बाइक्स में इतनी पावरफुल मोटर डाली गयी हैं की यह बाइक्स असंनि से 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार के साथ दौड़ने में सक्षम हैं।

Leave a Comment