Kacha Badam Viral Song: कहां से आया ‘कच्चा बादाम’ वायरल सॉन्ग, किसने गाया यह गाना और कैसे हुआ इंटरनेट पर वायरल

Kacha Badam Viral Song: इन दिनों सोशल मीडिया कच्चा बादाम (Kacha Badam) गाने से झूम रहा है। तमाम स्टार इस गाने पर थिरकरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहाँ तक कि यह सांग इतना पॉपुलर हो चुका है कि इसके भी रेमेक्स बनाये जाने लगे हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों के लिए तो यह सांग ट्रेंड हो चुका है। परन्तु क्या आपको पता है कि इस यह गाना आया कहा से और इसे किसने गाया है? तो चौंकाने वाली बात यह है कि इसे किसी बड़े सिंगर ने नहीं बल्कि एक मूंगफली बेचने वाले ने गाया है। और इस मूंगफली बेचने वाले का नाम है भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar)

Kacha Badam Viral Song: कच्चा बादाम गाना कहाँ से आया?

जी हाँ, कच्चा बादाम (Kacha Badam) गाना किसी बड़े सिंगर ने नहीं बल्कि भुबन बड्याकर नाम के एक मूंगफली बेचने वाले ने गाया है। भुबन बड्याकर बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव में रहते हैं और जब वह गांव में मूंगफली बेचने के लिए जाते हैं तो यही गाना गाते हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग आकर उनसे मूंगफली खरीदें। भुबन बड्याकर का पांच लोगों का परिवार है, जिसमें भुबन की पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी है। भुबन साइकिल पर मूंगफली बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं।

Kacha Badam

Who Is Bhuban Badyakar: कौन है भुबन बड्याकर और देश भर में कैसे छा गए?

भुवन पिछले दस सालों से मूंगफली यानि कच्चा बादाम बेचने के लिए यह गाना गा रहे हैं। उनका कहना है कि वह दिन दिन के तीन चार किलो मूंगफली बेचते हैं और उससे 250-300 रूपये तक की कमाई करते हैं। वह पैसे के अलावा घर के टूटे फूटे सामान और चूड़ियों के बदले भी कच्चा बादाम बेचते हैं। वह जब भी किसी नए गांव पहुंचते हैं तो ‘कच्चा बादाम’ वाला जिंगल गाकर लोगों को बुलाते हैं। उनका यह गाना बौल लोकधुन से प्रेरित है।

Kacha Badam Viral Video: कैसे हुआ कच्चा बादाम गाना इंटरनेट पर वायरल?

भुवन का ‘कच्चा बादाम’ गाना नवंबर 2021 में इंटरनेट में पंहुचा था। उनका कहना है कि उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनका ये गाना किसने वायरल कर दिया। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि एक आदमी आया और उनके इस गाने की तारीफ की। उसके बाद उस व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया। परन्तु उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं पुछा क्योंकि उस समय वह अपने काम में लगे हुए थे।

इसके बाद नज़्मू रीचैट नाम के सिंगर और म्यूजिशियन ने उनके इस गाने के ऊपर बीट्स डालकर रीमिक्स तैयार कर दिया था। फिर उस गाने को किसी ने कोरियोग्राफ कर दिया था। अब इस गाने ने पूरे इंटरनेट वर्ल्ड में धूम मचा ली है। भारतीय ही नहीं साउथ कोरिया और तंजानिया समेत कई देशों के लोग भी इस गाने पर तरह तरह के वीडियो बना कर अपने फेसबुक और इंस्टग्राम स्टेटस पर लगा रहे हैं।

Leave a Comment