Kangana Ranaut Tweet On Love Jihad: बॉलीवुड और पॉलिटिक्स का रिश्ता पुराना है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी पॉलिटिक्स से जुड़े मुद्दों में रुचि लेने लगी है। उनके बयानों से साफ पता चलता है कि वह भी एक राइट विंग वारियर है और लेफ्टिस्ट लोगों को जमकर ट्रोल करती है। हाल ही में किसान आंदोलन (Kisaan Andolan) को लेकर कंगना रनौत और सिंगर दिलजीत दोसांज में ट्विटर पर एक बार भी चली थी जिससे दोनों ने ही जमकर सुर्खियां बटोरी। लेकिन कंगना रनौत इस बार के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आने लगी है, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश में बने लव जिहाद के खिलाफ कानून का समर्थन किया है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1336122165540765699?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336122165540765699%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3388057221924627184.ampproject.net%2F2011252111001%2Fframe.html
Kangana Ranaut Tweet On Love Jihad: विरोध करने वालों को भी ट्रोल कर रही है कंगना
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में लव जिहाद करने वाले लोगों के खिलाफ कानून बनाया गया है। इस कानून के अनुसार जो भी व्यक्ति अपना नाम छुपा कर और दूसरे धर्म का नाम बता कर किसी लड़की को फंसा कर उससे शादी करेगा, उसे 10 साल के लिए जेल में भेज जाएगा। काफी सारे लोग इस कानून का जमकर समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर इस कानून का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों को कंगना रनौत जमकर ट्रोल कर रही है। कंगना रनौत का मानना है कि अपना नाम और धर्म छुपा कर कभी भी किसी व्यक्ति को प्यार के जाल में नहीं फ़साना चाहिए।
आखिर क्या कहा कंगना रनौत ने इस कानून पर?
अभिनेत्री कंगना रनौत ने लव जिहाद से जुड़े हुए एक केस का ट्वीट रिट्वीट करते हुए कहा कि ‘रोजाना हम ऐसे कई मामले सुनते हैं जो हैरान कर देते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कुछ लोगों को इस लव जिहाद कानून से समस्या क्या हैl अगर यह प्रेम विवाह है और दोनों अपनी वास्तविक पहचान बताकर शादी कर रहे हैं, तो यह दोनों के लिए अच्छा है लेकिन अगर एक महिला के साथ धोखा और चीटिंग होती है तो उसके न्याय की लड़ाई कौन लड़ेगा’। कंगना रनौत इससे पहले भी इस कानून का समर्थन कर चुकी है और यह कानून लाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद कर चुकी है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1336518001680637953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336518001680637953%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3388057221924627184.ampproject.net%2F2011252111001%2Fframe.html
दिलजीत से भी हो चुकी हैं कंगना की बहस
हाल ही में कंगना रनौत सिंगर दिलजीत दोसांझ से हुई अपने ट्विटर वार के चलते काफी सुर्खियों में रही और सिंगर दिलजीत दोसांज भी काफी सुर्खियों में आ गए। इन दोनों के ट्विटर वार का कारण किसान आंदोलन (Farmers Protest) रहा। कंगना का मानना है कि कुछ लालची लीडर किसानों को भड़का रहे हैं, जबकि दिलजीत दोसांज का मानना है कि सभी किसान सच्चे हैं और वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।