Karauli Priest Murder Case: राजस्थान में मंदिर के पुजारी को दिनदहाड़े जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत

Karauli Priest Murder Case: हाल ही में कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान के करौली जिले से एक बेहद निंदनीय खबर सामने आई है। दरअसल करौली जिले में एक पुजारी को भूमि विवाद में जिंदा जला दिया गया। भूमि विवाद के कारण पुजारी और एक परिवार के बीच में जंग छिड़ी हुई थी जिसके कारण परिवार ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बुरी तरह से झुलसे पुजारी को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर उनकी मौत हो गयी।

Karauli Priest Murder Case:  जानें क्या था मामला?

अगर पुजारी के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान की मानें तो कुछ लोगों ने पुजारी पर हमला किया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि पुजारी के जीवन यापन के लिए मंदिर के ट्रस्ट ने उन्हें 13 बीघा जमीन दी थी। इस जमीन को लेकर पुजारी और एक परिवार में शुरू से खटपट थी। इस 13 बिगा जमीन के लिए विपक्षी परिवार के लोगों ने पुजारी को मारने की कोशिश की।

Karauli Priest Murder Case

जमीन के पास अपना घर बनना चाहते थे पुजारी

बता दें कि मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव अपनी जमीन के पास स्थित एक प्लॉट पर अपना घर बनाना चाहते थे ताकि वह जमीन की देखभाल कर सकें और उससे अपनी आजीविका निकाल सकें। मीणा समुदाय के कुछ लोगों ने पुजारी की इच्छा का विरोध किया। इसके बाद यह मामला गांव के बुजुर्ग लोगों के पास ले जाया गया, तो उन्होंने पुजारी के पक्ष में फैसला कर दिया। इसके बाद जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने के लिए पुजारी ने वहां पर बाजरे की गाठें लगाना शुरु कर दिया।

पुजारियों की जगह पर आरोपियों ने बनाई थी अपनी झोपड़ी

मंदिर के पुजारी ने जब जमीन पर अपना हक जताने के लिए बाजरे की गाठें लगाना शुरू किया तो विरोधी समुदाय ने भी गांव के बुजुर्गों की बात को टालते हुए जमीन पर अपनी झोपड़ियां बनाना शुरू कर दिया। इस बात पर मंदिर के पुजारी और मीणा समुदाय के परिवार में विवाद शुरू हो गया। मीणा समुदाय के लोगों ने जमीन पर पुजारी के द्वारा लगाई गई बाजरे की गांठों पर पेट्रोल डालकर उसे जलाना शुरु कर दिया। साथ में उन्होंने पुजारी पर भी पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की। काफी ज्यादा जल जाने के कारण पुजारी को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।

Karauli Priest Murder Case

13 बिगा जमीन के लिए पुजारी को दी मौत

पुजारी को मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से 13 बीघा जमीन मिली थी और उस जमीन को हथियाने के लिए एक परिवार तैयार बैठा था। परन्तु  पुजारी वह जमीन नहीं देना चाहता था, और ना ही परिवार उस जमीन पर पुजारी का मालिकाना हक चाहता था। दोनों में विवाद हुआ और बात यहां तक पहुंच गई कि 13 बीघा जमीन के लिए मीणा समुदाय के उस परिवार ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश तक की। फिलहाल कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि पुलिस अभी इस केस की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

सरकार पर भी कसा जा रहा है तंज

हाल ही में उत्तर प्रदेश में मनीषा नामक लड़की के साथ रेप हुआ था। वह लड़की एक दलित परिवार से थी और रेप करने वाले सवर्ण थे। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह एक बहुत बड़ी साजिश है जिसका उद्देश्य केवल उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ट्रोल करना है। हाल ही में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने सरकार के खिलाफ जाती के आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए। सरल भाषा में कहा जाए तो उन्होंने अपने बयानों में दलित शब्द का कई बार इस्तेमाल किया। ऐसे मे जब राजस्थान में एक पुजारी को जलाकर मार दिया गया तो कांग्रेस की सरकार होने की वजह से लोग कॉंग्रेस के नेताओं को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग राहुल गांधी को टैग करते हुए उन्हें करौली जाने के लिए भी कह रहे हैं।

Leave a Comment