Karnal : दुष्कर्म की धारा हटाने के बाबत में चार लाख रुपये रिश्वत लेते ASI महिला गिरफ्तार जाने पूरा मामला
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आठ लाख रुपये की डिमांड थी। रिकार्डिंग के साथ शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने कार्रवाई की है। केस से दुष्कर्म की धारा हटाने के लिए रकम मांगी गई थी।
हरियाणा स्टेट विजिलेंस करनाल की टीम ने करनाल के सेक्टर-32,33 थाना परिसर में महिला एएसआई को दुष्कर्म की धारा हटाने के एवज में चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला एएसआई सरिता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाना है। आरोप है कि मामले में आठ लाख रुपये मांगे गए थे ASI महिला ने, जिसमें से पांच लाख डीएसपी और दो लाख रुपये एसएचओ को देने थे, जिसकी जांच उच्स्तरीय की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि जुंडला चौकी क्षेत्र निवासी उसके भांजे की शादी तरावड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नवंबर 2020 में हुई थी। उन दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई तो उसके भांजे की पत्नी ने सेक्टर-32,33 थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पति, सास, ससुर और जेठ पर दहेज मांगने, मारपीट करने, जबरन गर्भपात, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
सास ससुर भी लगया था मुकदमा
साथ ही सास और जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप भी लगया गया था। मामले में परिजन पहले एसपी से मिले और आरोपों को मनगढ़ंत कहानी बताया। एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिया। फिर वह डीएसपी से मिले तो कहा गया कि आप आईओ से मिलो।
जब वे इस मामले की जांच अधिकारी एएसआई सरिता से सेक्टर-32,33 थाने में मिले तो दुष्कर्म की धारा हटाने के लिए खर्चा पानी देने की मांग की गई। जब उन्होंने पूछा की कितना खर्चा पानी लगेगा तो आरोपी एएसआई ने दस लाख रुपये लेने की मांग की थी । उसके बाद आठ लाख रुपये में उनकी बात तय हुई। इसमें दो किस्त में रुपये देने की बात कही गई थी।
एएसआई सरिता ने यह भी कहा कि इन आठ लाख रुपयों में से पांच लाख डीएसपी और दो लाख रुपये एसएचओ को देने पड़ेंगे। एक लाख रुपये ही उसके पास आएगा। परिजन का यह भी आरोप है कि इस बात को उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया और फिर विजिलेंस में शिकायत दी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर एएसआई सरिता को रंगे हाथों चार लाख रुपये के साथ पकड़ लिया गया था।
सेक्टर-32,33 थाने में मामला दर्ज करने पर उठाए सवाल
ASI महिला ने आठ लाख की मांगी रिश्वत
परिजनाें ने बताया कि लड़की जिस गांव की है, वह तरावड़ी थाना क्षेत्र में आता है। जहां उसकी शादी हुई, वह जुंडला चौकी सदर थाने में आता है। इस मामले को लेकर उन्होंने डेरा कार सेवा में पंचायत की थी, वह सिटी थाना क्षेत्र में आता है, लेकिन पुलिस ने यह मामला सेक्टर-32,33 थाने में कैसे दर्ज किया। इस पर भी उन्हें संदेह है।
मामले में शिकायत आई थी कि महिला एएसआई सरिता ने दुष्कर्म की धारा हटाने के लिए उनसे आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगे हैं, जो दो किस्तों में देना है। रिश्वत मांगने की उनके पास रिकॉर्डिंग भी थी। शिकायत के बाद तुरंत टीम गठित कर महिला एएसआई सरिता को सेक्टर-32,33 थाना परिसर से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला एएसआई ने रिकॉर्डिंग में डीएसपी और एसएचओ को रुपये देने की भी बात कही है, उसकी जांच की जा रही है। -सचिन कुमार, निरीक्षक हरियाणा स्टेट विजिलेंस करनाल।
आगे यह भी पढ़े – Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैया की हत्या के विरोध में राजसमंद में हुआ प्रदर्शन