Karnataka Hijab Row In Hindi: क्या है हिजाब मामला, क्यों शुरू हुआ यह विवाद, क्या कह रहे हैं मुस्लिम, यहाँ जानिए?

Karnataka Hijab Row In Hindi: कर्नाटक में हिजाब विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह मसला अब दूसरे राज्यों में भी तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है। हिजाब पहनने को लेकर विवाद के चलते स्कूल और कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनायें भी देखने को मिल रहीं हैं। स्कूलों में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राऐं ये मांग कर रहीं हैं कि उन्हें हिजाब पहन कर क्लास अटेंड करने की इजाजद दी जाए क्योंकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है। वहीँ इन्हीं स्कूलों में पढ़ने वाले हिन्दू छात्र इसके विरोध में भगवा रंग के गमछे पहन कर इसके विरोध में स्कूल आ रहे हैं। परन्तु इन भगवा गमछों वाले छात्रों को भी कक्षाओं में बैठने नहीं दिया जा रहा है।

Karnataka Hijab Row In Hindi: कब और क्यों शुरू हुआ हिजाब विवाद? 

हिजाब मामला कर्नाटक में जनवरी 2022 में शुरू हुआ था। उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में जनवरी में 6 मुस्लिम छात्रों को हिजाब पहन कर कक्षा में बैठने से रोका था। कॉलेज द्वारा यूनिफार्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद छात्रों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर करते कहा था कि हिजाब पहनने की इजाजद न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत मौलिक अधिकारों का हनन है।

What Is Hijab Row: हिजाब मामला क्या है और मुस्लिम लड़कियों की क्या मांग है? 

इस समय कर्नाटक के 6 से ज्यादा जिलों के 17 स्कूलों और इंटर कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्नाटक के उडुपि में सबसे ज्यादा तनाव की स्तिथि बनी हुइ है। यहाँ पिछले 2 हफ़्तों से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के साथ अब ये मामला साम्प्रदायिक रंग ले चुका है। हालत गंभीर होने पर उडुपि के कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहन कर कॉलेज में प्रवेश देने का फैसला दिया गया। इसी के साथ कर्नाटक सरकार के लिए भी ये मामला अब काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है। इसमें कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों की एंट्री से स्कूलों में धार्मिक कट्टरवाद का जहर घोला जा रहा है।

हिजाब विवाद पर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, जानिए क्या कहना है कर्नाटक के सीएम का

हिजाब विवाद के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मांडया में लड़कों का एक समूह हिजाब पहनी लड़कियों से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद लड़कियों के पक्ष में पूरा सोशल मीडिया उतर आया है। वहीं, कर्नाटक में बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और कॉलेजों से और कर्नाटक के लोगों से शांति एवं सौहाद्र बनाए रखने की अपील करता हूं. मैं शिक्षकों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखी जाए. मैं संबंधित लोगों से उकसावे वाले बयान देने से बचने और स्थिति को न भड़काने के लिए कह रहा हूं, क्योंकि जहां तक छात्रों का सवाल है तो यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है.’

Leave a Comment