इस वर्ष बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 15,387 स्कूलों के 8,73,846 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके साथ ही रिजल्ट के बाद किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे अभिभावकों और छात्रों के लिए एक मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ओर समस्या अपनी बता सकते है छात्र या अभिभावक 080-46110007 पर कॉल कर अपनी समस्या शेयर कर सकते हैं|
karnataka secondry एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) रिजल्ट जारी
karnataka secondry एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) आज 12:30 बजे 10वीं का रिजल्ट (Karnataka SSLC Result 2022) जारी करेगा और 1 बजे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ऑफिशियल की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य शिक्षा मंत्री के द्वारा नतीजों की घोषणा की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर छात्रों के लिए जायरेक्ट लिंक जारी कर दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट और पास परसेंटेज की घोषणा रिजल्ट के बाद की जाएगी।
रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड ने वेबसाइट की जारी
Result चेक करने के लिए बोर्ड ने वेबसाइट की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर विजिट कर परीक्षा के नतीजे देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही छात्र 10वीं का रिजल्ट (Karnataka class 10th Result 2022) देखने के लिए एसएमएस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कर्नाटक बोर्ड केएसईईबी एसएसएलसी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।