Karwa Chauth 2020 Wishes, Messages, Images, Whatsapp Status: करवा चौथ के खास मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर करें ये बेहतरीन मेसेज और तस्वीरें

Karwa Chauth 2020 Wishes, Messages, Images, Whatsapp Status: सनातन धर्म विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय धर्मो में से एक है जिसे आज के समय में हिन्दू धर्म के नाम से भी माना जाता है। करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्यौहार दीवाली से कुछ दिनों पहले आता है। यह त्यौहार सनातन धर्म में महिला त्यौहारों में से एक माना जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति के लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है और रात को चाँद निकलने पर अपने पति का चेहरा देखते हुए व्रत खोलती हैं। करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का व्रत केवल भारत के कुछ राज्यों में मनाया जाता है। करवाचौथ (Karwa Chauth 2020) दीवाली से कुछ दिनों पहले मनाया जाता है और इस बार यह पवित्र त्यौहार 4 नवम्बर को मनाया जाएगा।

Karwa Chauth 2020 Wishes, Images, Romantic Shayari, Whatsapp messages & Status

इस बार कोरोना वायरस के चलते करवा चौथ का त्यौहार भी अन्य त्यौहारों की तरह सतर्कता के साथ मनाया जाएगा। इस बार आप करवा चौथ के दिन निम्न Karwa Chauth 2020 Wishes, Messages, Images, Whatsapp Status और व्हाट्सएप्प स्टेटस शेयर करके अपना त्यौहार और बेहतर बना सकते हैं:

• सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे!
एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे।

Karwa Chauth 2020 Wishes

• व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र तुम्हारी, हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ।

• तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह!
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह। करवा चौथ 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2020 Wishes

• जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए! हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए। Happy Karwa Chauth 2020

• चाँद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा!
हैप्‍पी करवा चौथ 2020

Karwa Chauth 2020 Wishes

• आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समां जाओ सांसों में मेरे
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

• सुख-दुःख में हम-तुम हर पल
साथ निभाएंगे एक जन्म नहीं
सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Karwa Chauth 2020 Wishes

• आज का दिन बड़ा खास है
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास
आप नहीं बस आपका एहसास है
करवाचौथ की हार्दिक बधाई।

• मेहंदी लगाया है हाथों पर, और माथे पर सिंदूर लगाया है! पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है, करवाचौथ की हार्दिक बधाई।

Karwa Chauth 2020 Wishes

• हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां
हाथों में मेहंदी सजाए गोरी सजनी
सोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सी
माथे पर मांग भरी है सिंदूरी

• चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी रहूं में उनके साथ उम्र भर

Leave a Comment