Kisan Andolan Rahul Gandhi Posted Poem veer tum badhe chalo In Twitter: राहुल गांधी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ‘कांग्रेस’ के एक महत्वपूर्ण नेता हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहते हुए राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में कृषि आंदोलन (Kisan Andolan) चल रहा है। सरकार के द्वारा सभी विकल्प और सुविधाएं देने के बाद भी आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है। एमएसपी (MSP) खत्म करने के मुद्दे पर आंदोलन शुरू हुआ था, और अब सरकार यह कह चुकी है कि एमएसपी को खत्म न करने का वादा लिखित में दिया जाएगा। लेकिन राहुल गांधी अब भी इस आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं जिससे कि कई लोग अब इस आंदोलन को केंद्र सरकार के खिलाफ एक एजेंडे की नज़र से देखने लगे हैं। इस वजह से राहुल को काफी ट्रोलिंग्स का सामना भी करना पड़ रहा है। राहुल की यह मुसीबत खत्म भी नहीं हुई थी कि अब उन पर एक और मुसीबत आ चुकी है।
इस कविता की वजह से राहुल के सामने आयी मुसीबत
राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ़ किसान कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली में किये जा रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में राहुल ने ट्विटर पर आंदोलन कर रहे किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए एक कविता शेयर की। यह कविता ‘वीर तुम बढ़े चलो’ कविता थी लेकिन समस्या यह पड़ी कि राहुल ने इस कविता को तोड़मरोड़ के शेयर किया। कविता को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि ‘वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो, या गीदड़ भभकी हज़ार हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो’। राहुल की यह कविता उत्साहवर्धन करने वाली तो है लेकिन इसमें असली कविता को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है।
कवि के पौत्र ने की राहुल से माफी मांगने की मांग
राहुल के द्वारा किसानों का उत्साहवर्धन करने के लिए ट्विटर पर साझा की गयी यह कविता स्व. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी के द्वारा लिखी गयी है। राहुल के द्वारा कविता में अपने शब्द डालकर उसे साख करने पर कवि के स्वजनों ने आपत्ति जताई है। कवि के पुत्र विनोद कुमार माहेश्वरी ने राहुल गांधी के द्वारा कविता की तोड़-मरोड़ करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरे पिता की सुप्रसिद्ध रचना ‘वीर तुम बढ़े चलो’ के द्वारा देश के कोने-कोने के बच्चो और युवा पीढ़ी को उत्साहवर्धन मिला है। इस कविता को तोड़मरोड़ के पेश करना कवि और उनकी आत्मा के साथ न्याय नहीं होगा।
वही कवि के पौत्र डॉक्टर प्रांजल माहेश्वरी ने राहुल गांधी के द्वारा कविता का विरोध करने पर कहा कि राहुल गांधी को कविता के साथ खिलवाड़ करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। कविता को तोड़-मरोड़कर उपयोग करने के लिए राहुल गांधी को हजारों लोग ट्रोल कर चुके हैं।