Kisan Andolan, Who Is Rihanna: किसान आंदोलन पर बोलने वाली रिहाना कौन है, और उनका क्रिकेट से क्या है कनेक्शन?

Kisan Andolan, Who Is Rihanna: केंद्र सरकार के द्वारा कुछ महीनों पहले कुछ कृषि बिल्स लाये थे। सरकार और कई संस्थाओ ने दावा किया था कि यह बिल्स देश के किसानों की इनकम को बढ़ाएंगे और उन्हें अपनी आवाज रखने का एक मौका देंगे। लेकिन पंजाब राज्य के किसानों ने इन बिलों का विरोध करना शुरू किया और यह एक आंदोलन बना। जहां एक तरफ लाखों लोग इस आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं तो वही आंदोलन को सरकार के खिलाफ एक एजेंडा मानने वाले लोगों की भी कोई कमी नहीं है। लाल किले के दिन हुई हिंसा से लोग अब इस आंदोलन को और भी अधिक ट्रोल करने लगे हैं।

Who Is Rihanna

लेकिन इन सबके बीच अचानक से अंतरराष्ट्रीय स्तर से इस आंदोलन को सपोर्ट मिलने लग गया। हाल ही में ग्रेटा थंडरबर्ग और रिहाना जैसी लोकप्रिय हस्तियों ने इस आंदोलन पर बोलना शुरू कर दिया। रिहाना ने आंदोलन की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि ‘हम इस बारे में बात क्यों नही कर रहे’? इसके बाद कई लोगों के पक्ष में और विपक्ष में बयान आने लगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘किसान आंदोलन पर बोलने वाली रिहाना कौन हैं’? अगर नहीं तो इस लेख के बाद जान जाएंगे।

किसान आंदोलन पर बोलने वाली रिहाना कौन हैं?

रिहाना ने दो दिन पहले किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था। रिहाना को इस ट्वीट के बाद हमारे देश से काफी सारी प्रशंसा भी मिली तो लाखों की आलोचना का सामना भी करना पड़ा। काफी सारे सेलिब्रिटीज ने रिहाना को सराहा तो कईयों ने उन्हें देश के आंतरिक मामलों में दखल न देने की सलाह दी। रिहाना एक अमरीकी सिंगर हैं जिनकी उतर 32 साल है। रिहाना ने काफी सारे लोकप्रिय गाने जैसे कि अम्ब्रेला, डायमंड, लव न द ब्रेन, वे फाउंड लव जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए हैं।

https://www.instagram.com/p/CKBp6X5FaZK/?utm_source=ig_embed

क्रिकेट से भी गहरा संबंध है रिहाना का

इसके अलावा रिहाना का क्रिकेट के साथ भी गहरा सम्बन्ध है। रिहाना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रेग ब्रेथवेट की स्कूलमेट और कार्लोस ब्रेथवेट की क्लासमेट रह चुकी हैं और उन्हें भी क्रिकेट काफी पसन्द है। वह अक्सर मैचों में वेस्टइंडीज का समर्थन करते हुए नज़र भी आई हैं। कई बार उन्होंने स्टेडियमों में आकर भी वेस्टइंडीज टीम का समर्थन किया है।

Who Is Rihanna

रिहाना के ट्विटर पर 101 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह कुछ ब्यूटी ब्रांड्स की मालिक भी है। रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने उन्हें देश के आंतरिक मामलों में दखल ना देने की सलाह भी दी है। सचिन तेंदुलकर सहित अक्षय कुमार और अजय देवगन आदि अभिनेता अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को देश के आंतरिक मामलों में दखल ना देने की सलाह देते हुए नज़र आये है।

Leave a Comment