Kiss Day Wishes & Messages 2021: वैलेंटाइन वीक का एक प्रमुख दिन ‘किस’ डे भी हैं। अंग्रेजी सभ्यता के इस त्यौहार के दिन प्रेमी और प्रेमिका अपने प्रेमी को किस करते हैं। किस डे के बारे में कहा जाता है यह दो लोगों के बीच के रिश्ते को बढाने का काम करता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये तो वही लोग बता सकते हैं जो इसे सेलेब्रेट करते हैं लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई भी स्टेप अभी चल रही कोरोना की स्थितियों को लेकर सही नहीं माना जायेगा। लेकिन आप अपने साथी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर व्हाट्सएप्प आसी मैसेंजर के जरिये Kiss Day Messages 2021 भेज सकते हैं। हम आपके लिए इस लेख में कुछ बेहतरीन Kiss Day Messages 2021 लाये हैं, तो चलिये देखते हैं इन Messages को।
Kiss Day Wishes & Messages 2021: किस डे 2021 मैसेज इन हिंदी
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई ज़ात नहीं होती!
आज कर लो मुझे किस,
क्यूँकि कर रहा हु में तुझे बहुत किस।
हर रोज़ तुझे प्यार करूँ,
हर रोज़ तुझे याद करूँ!
हर रोज़ तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन में तुझे किस करूँ।
मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूंं,
तुझसे अपनी जान मांगता हूं!
तू सो जाएगी मोबाइल आफ करके,
इसलिए एक गुड नाइट किस उधार मांगता हूं।
जब आती है याद तुम्हारी तो करके आंखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते हैं!
मुकालात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस करे लेते हैं।
उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ
एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गरमी मे,
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में!
मेरी महोब्बत कि ये सोख अदा दिल को भा जाती हैं,
जब वो मेरे पास आने पर जुल्फ झटका कर जाती हैं।
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये!
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है!
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है।
उसकी हर एक अदा पे मर मिटने को जी चाहता है,
ता उमर उसकी बाहों मेंं ही रहने को जी चाहता है!
मेरे दिल की बेताबी हद से बढ जाती है,
जब वो भर कर मुझे बाहों में अपनी सासों की तेजी सुनाती हैं।