KKR vs MI Dream11 Team Hints And Predictions, Fantasy Cricket IPL 2020 Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, KKR vs MI playing Xi Squad: आईपीएल-2020 (IPL 2020) का पॉचवा मुकाबला आज 23 सितम्बर 2020, बुधवार को शाम 7:30 बजे शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी में खेला जायेगा। दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइर्स (Kolkata Knight Riders) इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी। जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन का अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2013 से अपना पहला मैच कभी नहीं जीता है। एमआई की टीम जहाँ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी, तो वहीँ केकेआर (KKR) का इरादा भी जीत के साथ इस टूर्नामेंट के आगाज पर रहेगा। दोनों ही टीमों में बड़े बड़े प्लेयर्स मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में जहाँ रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुराह जैसे खिलाड़ी हैं। तो वहीँ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में सुनील नारेन, इयोन मोर्गेन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं।
IPL 2020 Team Win, Loss & Records: आईपीएल में मुंबई इंडियंस का पलड़ा रहा है भारी
आईपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई (Mumbai Indians) ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछले साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने फाइनल में चेन्नई (CSK) को 1 रन से हराया था। साथ ही टीम 5 बार आईपीएल का फाइनल भी खेल चुकी है। वहीँ कोलकाता (KKR) की टीम ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला है और दोनों ही बार वह चैम्पियन रही है। साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सक्सेस रेट 57.44% है जो केकेआर (Kolkata Knight Riders) से काफी ज्यादा है। लीग मैचेस में मुंबई ने 188 में से 109 मैच जीत कर टॉप पोजीशन कायम की है। मुंबई ने अब तक केवल 79 मैच ही हारे हैं। वहीँ केकेआर (KKR) की टीम 52.52% सक्सेस रेट के साथ 178 में से 92 मैचों में जीत अपने नाम कर चुकी है। वहीँ मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ पिछले 10 मैचों में से केकेआर (KKR) की टीम केवल 1 जीत दर्ज कर पायी है। मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
IPL 2020: KKR VS MI Team Comparision: दोनों टीमों की तुलना
दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी विकल्प मौजूद हैं। लेकिन गेंदबाजी में कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के पास सुनील नारेन और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर मौजूद होने के वजह से टीम को मजबूती जरूर देते हैं। परन्तु स्पिन विभाग में मुंबई थोड़ा कमजोर टीम लगती है। साथ ही कोलकाता नाइटराइर्स (Kolkata Knight Riders) को सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI) को सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर रहेगा। तो देखना यह होगा के आज के मैच में कौन सी टीम बाजी अपने नाम करती है।
KKR vs MI 5th Match Details: जानें मैच का विवरण
- मैच का समय: 23 सितम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
- स्थान: शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
- लाइव टेलीकास्ट/टीवी चैनल/Live Streaming: स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi), हॉटस्टार (Disney+Hotstar VIP)
KKR vs MI Dream11 Prediction, Squad And Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians Dream11 : संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारेन, शुभमन गिल, ओइन मॉर्गन,दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सिद्धार्थ लाड, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्द कृष्णा, शिवम मावी/कमलेश नागरकोटी।
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह ट्रेंट बोल्ट।
IPL 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion I: (According To SportsKeeda.com Website)
- कप्तान: रोहित शर्मा
- उपकप्तान: ओइन मॉर्गन
दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ओइन मॉर्गन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, कुलदीप यादव।
Fantasy Suggestion II: (According To SportsKeeda.com Website)
दिनेश कार्तिक, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ओइन मॉर्गन। शुभमन गिल, सुनील नारेन, क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, राहुल चाहर।
- कप्तान: ओइन मॉर्गन
- उपकप्तान: क्रुणाल पांड्या
IPL 2020 KKR vs MI Pitch Report & Weather Condition: पिच रिपोर्ट/मौसम
अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों को मदद दे सकती है। मैच के बीच में स्पिनर्स कुछ कमाल जरूर दिखा सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर करने पर ही जीत दर्ज कर सकती है। मौसम की बात करें तो इस मुकाबले में मौसम पूरा साफ़ रहेगा। साथ ही यहाँ ओस की भी अहम भूमिका होगी इस वजह से टॉस जितने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है।