India Post Payment Bank के ATM पर मिल रही हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें!

Post Office ATM Card: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) से जुड़े कई ऐसी बातें हैं जो आपको जानना चाहिए। कम से कम जिन लोगों का खाता पोस्ट ऑफिस के बैंक में है, उन्हें तो इस बारे में जानकारी रखनी ही चाहिए। ताकि उन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सके। उन्हें ये मालूम होना चाहिए पोस्ट ऑफिस में अगर उनका अकाउंट हो तो उन्हें क्या क्या लाभ मिल सकता है। अगर आप यह नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं! आज हम आपको इस संबंध से पूरी जानकारी मुहैया कराने का प्रयास करते है।

इंडिया पोस्ट देश में 1.5 लाख से ज्यादा घरों का नेटवर्क संचालित करता है। डाक सेवाओं के आलावा इंडिया पोस्ट (India Post) बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कई अलग अलग बचत योजनाओं हैं। हर बचत योजनाओं पर अलग अलग ब्याज दर भी निर्धारित हैं। इंडिया पोस्ट अन्य बैंकिंग संस्थानों के तरह अपने यहां बचत खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को फ्री में एटीएम कम डेबिट कार्ड (ATM Cum Debit Card) भी प्रदान करता है। जिसका उपयोग पैसे की निकासी के साथ ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी किया सकता है। आप मात्र 20 रुपये का भुगतान करके भी पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक (Post Office Payment Bank) में खाता खुलवा सकते हैं। इस बात की जानकारी इंडिया पोस्ट के वेबसाइट पर भी दी गई है।

आईये जानते हैं इस बैंक द्वारा एटीएम के साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में:

  • India Post Payment Bank के अकॉउंट होल्डर को निःशुल्क एटीएम कार्ड दिया जाता है।
  • इसके साथ ही खाताधारकों से नेट बैंकिंग और मोबाइल अलर्ट की सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • इस बैंक के एटीएम से रोजाना आप 25,000 रूपए तक की निकासी कर सकते हैं।
  • इंडिया पोस्ट के ग्राहक सिंगल ट्रांसेक्शन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की छूट पा सकते हैं।
  • अगर आप मेट्रों शहरों में जाते हैं तो वहां इंडिया पोस्ट के एटीएम कार्ड का इस्तमाल करके दूसरे बैंकों के एटीएम मशीन से तीन फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • फ्री लिमिट के बाद के ट्रांसेक्शन करने ग्राहकों से शुल्क वसूला जाता है।
  • यह शुल्क नॉन फिनांशियल और फिनांशियल, दोनों प्रकार के ट्रांसेक्शन के लिए वसूला जाता है।
  • ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद प्रति ट्रांजेक्शन 20 रूपए प्लस GST शुल्क वसूला जाता है।
  • हालांकि इंडिया पोस्ट के ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांसेक्शन कर सकते हैं।

मिलता है ये भी फायदा

  • India Post Payment Bank के डेविट कार्ड से आप ऐमज़ॉन/फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से खरीदारी भी कर सकते हैं।
  • खाताधारक एक दिन में एक लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं।
  • इस बैंक में भी खाता खोलने के लिये आधार कार्ड जरुरी है।
  • सामान्य सेविंग आकउंट वालों के लिए अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी नहीं है।

कितना मिलता है ब्याज

  • इंडिया पोस्ट के पेमेंट बैंक 25 हजार तक की जमा राशि पर 4.5% का ब्याज देता है।
  • जबकि 25 हजार 50 हजार की जमा राशि पर बैंक द्वारा 5% और 50 हजार से एक लाख की जमा राशि पर 5.5% का ब्याज दिया जाता है।

Leave a Comment