नवविवाहित अभिनेता और अभिनेत्री पर तिरुपति यात्रा पर अदालती विवाद क्या था इनका पूरा मामला जाने
नयनतारा और विग्रेश शिवन को तो आप सब लोग जानते ही हो जो अभिनेता और अभिनेत्री है। जिनकी हाल ही में शादी हुई है। लेकिन यह किसी कारण से विवादों में घिर गए है। और इनका यह विवाद इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। क्या कारण है इनका अदालती विवाद के चकर में पड़ने का जाने आप लोग भी हमारे साथ।
नयनतारा और विग्रेश शिवन का अदालती विवाद जाने
हाल ही में महशूर अभिनेता और अभिनेत्री नयनतारा और विग्रेश शिवन की हाल में नयी नयी शादी हुई थी इनकी। लेकिन यह तिरुपति मंदिर की यात्रा के दौरान दोनों ही विवादों में फंस गए है। गुरूवार को महाबलीपुरम में एक शादी के बाद यह नवविवाहित जोड़ा भगवान वेंकटेश्वर के अपना मथा टेकने दोनों जोड़े से गए थे उनका आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति की पहाड़ियों में एक मंदिर था वहा पर गए थे।
वहा से यह तस्वीर पुरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में आप लोग देख सकते हो की नवविवहित जोड़ा नयनतारा अपने पेरो में सेंडल पहन कर के मंदिर में टहलती हुई नजर आ रही है। इसी बिच में तिरुपति देशस्थानाम बोर्ड के मुख्य संचालन सुरक्षा अधिकारी नरसिम्हाकिशोर के अनुसार मंदिर परिशर के अंदर सेंडल चपल जूते पहनना शक्त मना है।
अधिकारी का कहना है की नवविवाहित दुलहन नयनतारा अपनी सेंडल पहनें हुए परिषर में घूमते हुए नजर आयी थी अधिकारी का कहना है की हमारी टीम ने सुरक्षा को लेकर तुरंत प्रक्रिया दी है। और मंदिर की सुरक्षा अधिकारी का यह भी कहना है की इन्होंने मंदिर परिषर के अंदर एक फोटो को भी शूट किया है। जो की मंदिर परिषर में फोटो क्लिक करना भी एक प्रतिबंदित था।
टीम का कहना है की तीर्थ स्थल पर मंदिर परिषर में निजी कैमरे को लाना की ही अनुमति नहीं थी सुरक्षा टीम का कहना है की जल्दी ही विवादों में पड़े नवविवाहित जोड़े को क़ानूनी नोटिस दिया जायेगा। मंदिर परिषर का कहना है की हम्म नयनतारा को नोटिस देंगे न की विग्रेश शिवन को दे रहे है। विग्रेश शिवन ने अपना बयान जारी किया है बयान के अंदर विग्रेश शिवन ने माफ़ी मांगी है। हाल ही में अभी इन्होने महाबलीपुरम में एक रिसोर्ट के अंदर शादी की है। इन के इस इस शादी के समारोह के अंदर केवल इन के परिवार के लोग और इनके करीबी फ्रेंड्स को शामिल किया था
विग्रेश और नवतारा कि शादी में कौन कौन मौजूद थे जाने
अभनेता विग्रेश 37 वर्षीय ने हाल ही में शादी की थी इनकी इस शादी में अभी इन्होने महाबलीपुरम में एक रिसोर्ट के अंदर शादी की है। इन के इस इस शादी के समारोह के अंदर केवल इन के परिवार के लोग और इनके करीबी फ्रेंड्स को शामिल किया था। कुछ महान हस्तियों को ही आमंत्रित किया था जिनमे से वह हस्तिया जिनके बारे में हम आप लोगो को बताने वाले है। रजनीकांत शारुख खान और निर्देशक एटली कुछ ऐसी ही हस्तिया मौजूद थी जिनको इस शादी के अंदर देखा गया था। इससे पहले विग्रेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था की वह शादी तिरुपति में शादी करने की योजना बनाई थी। लेकिन कुछ मुद्दों के कारण इनको अपना विचार पलटना पड़ा था।