Senior Citizens Saving Scheme: जानिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए कौन-कौन से आय के विकल्प हैं बेहतर जिसमें मिल सकता है FD से बढ़िया ब्याज

Senior Citizens Saving Scheme: कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यस्था का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट के व्याज दरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि फिक्स्ड डिपॉजिट यानि कि एफडी (FD) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो वह ज्यादातर अपने खर्चों के लिए व्याज की आय पर निर्भर रहते हैं। परन्तु कोरोना महामारी के कारण इकोनॉमी में आई गिरावट वरिष्ठ नागरिकों को अपने पोर्टफोलियो पर विचार करने में मजबूर कर सकती है। इस लेख के द्वारा यहाँ ऐसे विकल्पों के बारे में बात करने वाले हैं जहाँ वरिष्ठ नागरिक मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अपने किये गए इन्वेस्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट उठा सकते हैं:

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS):

इस योजना में 5 वर्ष का मैच्योर होता है और इसके बाद 3 वर्ष के ब्लॉक के लिए बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक और जल्दी रिटायर होने वाले लोग अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1000 रूपये है। इस योजना के द्वारा रिटायर लोगों को ब्याज के रूप में नियमित इनकम होती रहती है। इस योजना में अप्रैल से जून 2020 की तिमाही के लिए 7.4 फीसदी ब्याज दर मिल जाती है।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS):

अगर आप हर महीने खर्च के लिए निश्चित रकम चाहते हैं तो डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस योजना में सालाना 7.5 फीसदी का व्याज मिलता है। इसमें आपकी पूँजी एकदम सुरक्षित रहती है। यह एफडी की तुलना में ज्यादा रिटर्न देता है। इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम आवश्यक निवेश 1,500 रुपये है, जबकि सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त अकाउंट के लिए 9 लाख रूपये है। मासिक आय योजना (एमआईएस या MIS) केंद्र संचार मंत्रालय के तहत चलाई जाने वाली योजना में से एक है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY):

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के अंतर्गत मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागरिकों को स्कीम में 10 वर्ष तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है। इसके अलावा इसमें पेंशनर मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, या वार्षिक रूप से पेंशन चुनने में सक्षम है। वह व्यक्ति जो 60 वर्ष अथवा 60 वर्ष से अधिक की आयु से ऊपर के हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के द्वारा एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है। PMVVY योजना के अंतर्गत प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की इजाजत मिलती है। परन्तु, कुछ खास मामलों में यह ही उपलब्ध है। जीवनसाथी अथवा खुद को गंभीर बीमारी होने की स्थिति में यह सुविधा दी जाती है।

RBI बचत बांड:

इस बांड में कम से कम 1000 रुपये का निवेश जरुरी है, जबकि निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है। मिनिमम निवेश के बाद 1000 रुपये के गुणक के रूप में कितना भी पैसा लगाया जा सकता है। जारी होने के बाद इसकी अवधी सात वर्ष की होती है। इसके अलावा खास श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को प्रीमेच्‍योर रिडेम्‍पशन की अनुमति भी दी जाती है। ये फ्लोटिंग-रेट बॉन्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप में RBI द्वारा 7.15% प्रति वर्ष (मौजूदा NSC दर से 0.35% ऊपर) जारी किए जाते हैं। देश के रहने वाला कोई भी शख्स (ज्‍वाइंट होल्डिंग सहित) और एचयूएफ इस योजना में निवेश कर सकता है। जबकि अनिवासी भारतीय (एनआरआई) इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं।

Leave a Comment