हेलो दोस्तों, आज नवजोत सिंह सिद्धू गूगल और सोशल मीडिया पर काफी सर्च हो रहे है क्योंकी उनकी न्यूज़ सुन कर उनके सभी फैनस को बड़ा झटका लगा है बताया जा रहा है की तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल जेल की सजा सुनाई। अदालत ने सिद्धू को एक साल एकांत कारावास की सजा सुनाई। 27 दिसंबर 1988 का ये मामला है जिस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना फैसला, दे दी 1 साल की सजा |
जानिए आखिर क्या है ये 34 साल पुराना केस जिस वजह से हुई सिद्धू को जेल
सूत्रों से बताया जा रहा है की 34 साल पहले 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में पार्किंग को लेकर इनकी गुरनाम सिंह नाम के बुजुर्ग से लड़ाई हो गयी थी। सड़क पर खड़ी गाडी देख कर सिद्धू पाजी से उसने हटाने को बोला इस बात को ले कर दोनों में काफी बहस हो गयी और मारपीट हो गयी। इस मारपीट गुरनाम सिंह की हालत खराब हुई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।
पीड़ित के परिवार वालों ने सिद्धू के खिलाफ केस कर दिया। सिद्धू ने बाद में सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की, जिसमें उन्हें केवल जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया और उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे पीड़ित परिवार ने चुनौती दी।
सिद्धू पर 27 दिसंबर, 1988 को पीड़ित गुरनाम सिंह की पिटाई करने और सिर पर प्रहार करने का आरोप है। सिंह का बाद में निधन हो गया।
सिद्धू को अदालत ने स्वेच्छा से नुकसान पहुंचाने का दोषी पाए जाने से पहले गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिहा कर दिया था। अदालत ने कांग्रेस नेता पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। सिद्धू के सहयोगी रूपिंदर सिंह संधू को भी अदालत ने बरी कर दिया। पटियाला के सत्र न्यायालय, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने अब तक इस मामले की सुनवाई की है। सिद्धू को 1999 में सत्र न्यायालय ने बरी कर दिया था। सिद्धू ने उच्च न्यायालय में अपील की, जिसने उन्हें गैर इरादतन हत्या के लिए तीन साल जेल की सजा सुनाई।
Navjot Singh Sidhu gets jail for 1 year in an old case …. #NavjotsinghSidhu
नवजोत सिंह सिद्धू in jail would be pic.twitter.com/4emgr7fLI1— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) May 19, 2022
Navjot Singh Sidhu sentenced by Supreme Court to 1 year Jail in a 34 year old Road rage case ❗
Does it not remind of the quote
‘Justice delayed is Justice denied’ ❓सुप्रीम कोर्ट
नवजोत सिंह सिद्धू
#NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/ys8xvJteCn— Aravinda Baliga (@baliga_2012) May 19, 2022
#BreakingNews Congress leader @sherryontopp gets 1 year rigorous imprisonment by Supreme Court of India in a three-decade old road rage case. #NewsBreak #BREAKING #NavjotSinghSidhu #thursdayvibes #ThursdayThought #KKRvLSG नवजोत सिंह सिद्धू pic.twitter.com/JTg1WtQJlt
— Krrish Rajpurohit (@EimKrrishh) May 19, 2022