Kong vs Godzilla : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं मॉन्स्टर यूनिवर्स की कॉन्ग वर्सेज गॉडजिला

Kong vs Godzilla : भारत में पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड फिल्मों की कमाई बढ़ी है जिससे कि यह बात साफ है कि हॉलीवुड पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। साल 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स एन्डगेम ने भारत में अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम शामिल किया जो कि एक हॉलीवुड फिल्म के लिए काफी बड़ी बात हैं। एवेंजर्स एन्डगेम की इस कमाई का श्रेय मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स को जाता हैं लेकिन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तरह अन्य कई सिनेमैटिक यूनिवर्स हैं जिनकी फिल्म आपस में जुड़ी हुई है। ऐसा ही एक यूनिवर्स मॉन्स्टर यूनिवर्स भी हैं।

मॉन्स्टर यूनिवर्स के बारे में

मॉन्स्टर यूनिवर्स को भारत मे अद्धिक लोग नही जानते लेकिन आपने ‘कॉन्ग: द स्कल आइलैंड’ और ‘गॉडजिला’ जैसी लोकप्रिय फिल्मे तो देखी ही हैं। दरअसल यह दोनों फिल्में एक ही सिनेमैटिक यूनिवर्स से वास्ता रखती हैं। मॉन्स्टर यूनिवर्स की अब तक 3 ही फिल्मे आयी हैं। इनमे से पहली फ़िल्म GodZilla साल 2014 में रिलीज हुई थी। दूसरी फिल्म Kong: Skull Island 2017 में रिलीज हुई थी। GodZilla : King of the Monster को 2019 में रिलीज किया गया था और अब 2021 में यूनिवर्स की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म ‘Kong vs Godzilla’ रिलीज होने वाली हैं। इस फ़िल्म को काफी बड़े बजट के साथ बनाया गया है और इसके ट्रेलर की वायरल होने की गति को देखते हुए लग रहा हैं फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं।

Kong vs Godzilla का ट्रेलर हुआ रिलीज

मॉन्स्टर यूनिवर्स को मॉन्स्टरवर्स के नाम से जाना जाता हैं। इस यूनिवर्स की चौथी फ़िल्म कॉन्ग वर्सेज गॉडजिला रिलीज होने वाली है। यह फ़िल्म भारत सहित पूरी दुनिया मे मार्च में रिलीज की जाएगी। हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। भारत मे यह फ़िल्म तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी। इस फ़िल्म में मिली बॉबी ब्राउन, जूनियन डेनिसन, एलेग्जेंडर स्कर्सगार्ड और काइली चेण्डलर जैसे कई लोकप्रिय सितारे हैं।

Leave a Comment