Kubbra Sait Untold Story – कुब्रा सैत बचपन में हुईं प्रेग्रेंट, अंकल ने की थी गंदी हरकत।

Kubbra Sait Untold Story – आज हम आपको बताने जा रहे हैं “सेक्रेड गेम्स” में अपनी दमदार एक्टिंग से सारी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाली कुब्रा सैत के बारे में जो कि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। 

Kubbra Sait Untold Story – जानें कुब्रा सैत की किताब के बारे में –

आपको बता दें कि कुब्रा सैत एक एक्ट्रेस के साथ-साथ वह एक राइटर भी बन चुकी हैं। कुब्रा सैत ने ओपन बुक लिखकर जिंदगी की नई शुरुआत की है। इस किताब के जरिए अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ राज़ दर्शकों के साथ साझा किये हैं। अभिनेत्री ने इस किताब में असल मायने में जिंदगी कितनी मुश्किल है इसका खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें इश्क विश्क अभिनेत्री शेनाज ट्रेजरी ने प्रोसोपैग्नोसिया का निदान किया,

क्या कुब्रा सैत बचपन में ही हो गयी थी मोलेस्टेशन का शिकार – 

Kubbra Sait Untold Story – बुक लॉन्चिंग के दौरान कुब्रा सैत कहती हैं कि बचपन में हुए एक हादसे को वह कभी नहीं भुला सकी। उन्होंने बताया की बचपन में उनके एक अंकल ने उनके साथ गंदी हरकत की थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि कुब्रा सैत बहुत ही छोटी उम्र में प्रेगनेंट हो गईं थीं। वह बताती है की बचपन की खौफनाक यादों को आज तक भुला नहीं पायी। यह बात बोलते हुए कुब्रा काफी भावुक हो गईं थी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता है कि बचपन में उनके साथ कुछ इतना दर्दनाक हुआ है, जिसे वो चाहकर भी जीवनभर भुला नहीं पाएंगी।

Kubbra Sait Untold Story – अनजान शख्स ने उठाया अभिनेत्री का फायदा

बचपन में अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र करते हुए कुब्रा सैत ने कहा कि एक बार वो बेंगलुरू के किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। कुछ समय बाद एक शख्स की परिवारवालों से पहचान हुई। रिश्ते बढ़े और रिश्तों में और गहराइयाँ होते चली गई। अभिनेत्री ने बताया की एक समय ऐसा आया जब वह अनजान व्यक्ति उनके घर पर आने लगा। एक वक्त वो भी आया जब उस इंसान ने कुब्रा और उनके परिवार की मजबूरियों का फायदा उठाया और एक्ट्रेस को मोलेस्ट करना शुरू कर दिया। 

अभिनेत्री ने अपनी अंडमान ट्रिप के बारे में किया खुलासा – 

Kubbra Sait Untold Story – आपको बता दें की कुब्रा सैत ने अपनी लाइफ को लेकर एक और खुसाला किया। कुब्रा ने बताया कि वर्ष 2013 में वह एक दोस्त के साथ अंडमान ट्रिप पर गई थीं। ड्रिंक करने के बाद एक्ट्रेस उसी दोस्त के साथ काफी इंटीमेट हो गयी थी जिसके चलते बाद में उनकी प्रेग्रेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई। हालांकि उन्होंने बच्चे को इस दुनिया में नहीं आने दिया।

Leave a Comment