साउथ एक्टर Kundara Johny ने 71 वर्ष की आयु में कहा दुनिया को अलविदा, जानिए क्या रही मौत वजह
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कुंद्रा जॉनी का 71 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। साउथ एक्टर Kundara Johny का मंगलवार रात्रि 17 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उनके निधन से दुखी है और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है।
उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। मंगलवार रात्रि को सीने में तेज दर्द की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दिल के दौरे आने की वजह से उनकी मौत की पुष्टि की। आपको बता दे कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) ने 40 सालों के अंदर 500 से ज्यादा फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखाया है वह अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते थे।
चार दशक में 500 से ज्यादा फिल्में, FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन ने कुंद्रा जानी के निधन पर जाहिर दुःख
साल 1979 में आई फिल्म “नित्य वसंतम” अपने करियर की शुरुआत करने वाले कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) ने चार दशक के अंदर 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है वह अपने दमदार नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते थे।
कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) ने अवनाझी (1986), ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु (1988), किरिडोम (1989), ओरु वडक्कन वीरगाथा (1989) गॉडफादर (1991), इंस्पेक्टर बलराम (1991),चेन्कोल (1993), आराम थंपुरन (1997), वर्नापाकिट्टू (1997) जैसी कई फिल्मों में अपना दमदार अभिनय किया।
FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन ने कुंद्रा जॉनी के निधन पर अपने फेसबुक अकाउंट से उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने भी उनके निधन पर अपना दुःख जाहिर किया।
23 की उम्र में फिल्म डेब्यू , नेगेटिव किरदार ने दिलाई पहचान
23 की उम्र में फिल्म डेब्यू करने वाले कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी। साल 1979 में आई मलयालम फिल्म “नित्य वसंतम” में 55 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाकर लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद उन्होंने 40 साल अंदर ही 500 से ज्यादा फिल्मों में अपना अभिनय दिखाए।
നടൻ കുണ്ടറ ജോണി അന്തരിച്ചു
Read More >>> https://t.co/4yVgmvRtxi#KundaraJohny #Actor #RIP pic.twitter.com/qa9kpro62D— Asianet News (@AsianetNewsML) October 17, 2023
लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान उनके नेगेटिव किरदार ने दिलाई। उन्होंने ‘किरिदम’ और ‘चेंकोल’ जैसे सुपर हिट फिल्मो में उनके किरदार को काफी सराह गया। उन्होंने तमिल फिल्म ‘वाजाकाई चक्रम’ और ‘नदिगन’ में भी काम किया हैं।