Labour Day 2020 Wishes & Message: 1 मई को मनाया जाता है मजदूर दिवस, जानिए इसकी कहानी!

Labour Day (May Day) 2020 Wishes & Message: हर साल का 1 मई मजदूरों के लिए खास होता है। इस दिन पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है। भारत में भी मजदूरों के सम्मान के लिए 1 मई के दिन मजदूर दिवस (May Day 2020) को सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन काफी कम लोग मजदूर दिवस के बारे में जानते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया के जमाने में चीजे तेजी से वायरल होती हैं लेकिन पहले लोगो को मजदूर दिवस के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी। भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत किसान पार्टी ऑफ हिन्दोस्तान (Kisan Party of Hindustan) ने की थी और आज पूरे विश्व में इसे मनाया जाता है।

कैसा शुरू हुआ मजदूर दिवस?

मजदूर दिवस (Labour Day 2020) की शुरुआत अमेरिका में 1886 से हुई थी। अमेरिका के कई मजदूर संघो ने मजदूरों के साथ होने वाले अन्याय के चलते हुए यह तय किया कि अब कोई भी मजदूर एक दिन में 8 घंटे से अधिक काम नहीं करेगा। इसके अलावा मजदूर संघ ने मिलकर मजदूरों के साथ होने वाले बर्ताव को बदलने का फैसला भी लिया। ऐसा करने के लिए उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना और पूरे देश में जगह-जगह हड़तालें होने लगे।

मजदूरों का आक्रोश काफी ज्यादा बढ़ चुका था और अमेरिका के शिकागो के एक बाजार में बम धमाका हुआ जिससे जन-धन को हानि हुई। इस धमाके के बाद वहा की पुलिस ने मजदूरों पर गोली चलाना शुरू किया जिससे 100 से अधिक मजदूर मारे गए और सैकड़ों घायल भी हुए।

मजदूरों का आक्रोश इतना प्रबल हो चुका था कि सरकार को आगे आना पड़ा। धमाके के बाद पेरिस की अंतराष्ट्रीय सभा में यह फैसला किया कि हर 1 मई को मजदूरों को छुट्टी दी जाएगी। इस दिन के बाद से 1 मई का दिन मजदूरों के लिए खास होने लगा और इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाने लगा।

भारत में कैसे हुई मजदूर दिवस की शुरूआत?

अमेरिका में 1886 से ही मजदूर दिवस शुरू हो चुका था लेकिन भारत में मजदूरों को लेकर अमीरों और अंग्रेजो की कोई सहानुभूति नहीं थी। मजदूरों से जबरन काम कराया जाता था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। ऐसे में 1923 में मजदूरों के समर्थन में किसान पार्टी ऑफ हिंदोस्तान (Kisan Party of Hindustan) आगे आयी।

किसान पार्टी ऑफ हिन्दोस्तान (Kisan Party of Hindustan) की बात को सरकार को सुनना पड़ा। ऐसे में 1 मई 1923 से भारत में भी अंग्रेजो के शासन में ही अमेरिका की तरह मजदूर दिवस मनाना शुरू कर दिया गया। अब हर साल भारत में मजदूर दिवस मनाया जाता है। मजदूर दिवस के दिन छुट्टी का प्रावधान है लेकिन भारत में मजदूरों की हालत भी कोई खास अच्छी नही है और इस वजह से वह खुद भी छुट्टी करना पसन्द नहीं करते। भारत के मजदूरों को रोज कमाकर रोज खाने वालो की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

Labour Day 2020 Wishes, Messages & WhatsApp Status

You, Will, Eat the Fruit of Your Labour; Blessings and Prosperity Will Be Yours. Happy Labour Day.

The Freedom of an Inferior Man Is Idleness, True Liberty Comes With Labour and Dignity. Happy Labour Day 2020.

A Worker Is a Creator and a Great Asset to Every Nation. Wish You Happy International Workers’ Day.

A Very Happy Labour Day to You. Never Hesitate From Working Hard as That Is the Surest Key to Success. Happy International Workers’ Day 2020.

Our Daily Lives Go Smoothly Standing Upon the Tireless Work and Service of the Workers of Various Sectors. So Happy Labours Day 2020 to the Heroes!

May Day 2020 Wishes & Messages, Status In Hindi

मेहनत उसकी लाठी है, मजबूती उसकी काठी है।
विकास की वो नींव है, उसका जीवन सीख है।
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं!

श्रम वह सीढ़ी है जिसके माध्यम से मानवीय गरिमा और रचनात्मक उत्कृष्टता व्यक्त की जाती है।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं, यह कहने में मुझे शर्म नहीं।
अपने पसीने की खाता हूं, मैं मिटटी को सोना बनाता हूं।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

अगर इस जहां में मज़दूर का न नामों-निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता !!!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं!

किसी को क्‍या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मज़दूर हैं हम !!
#मज़दूर दिवस 2020

Leave a Comment