Range Rover Velar : भारत मे लॉन्च हुई लैंड रोवर की बेस्ट लुकिंग एसयूवी, 79.87 रुपये से शुरू

इस बात में कोई दो राय नहीं कि Ranger Rover Velar ना केवल जैगुआर लैंड रोवर की बल्कि दुनिया की सबसे शानदार दिखने वाली एसयूवीज में से एक हैं। लुक्स के मामले में कई अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल अवार्ड के साथ ग्राहकों का दिल जीतने वाली रेंज रोवर वेलार फीचर्स और पावर के मामले में भी किसी से कम नहीं है। हाल ही में भारतीय बाजार में रेंज रोवर वेलर के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। यह कार भारत मे 79.87 लाखों रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लांच हुई है। कंपनी बुकिंग और डिलीवरी दोनों शुरू कर चुकी है और कोई भी ग्राहक आसानी से लैंड रोवर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार की बुकिंग कर सकता है।

Rovel Velar : 79.87 रुपये से शुरू होने वाली इस कार में क्या हैं खास?

अगर आप एक बेस्ट लुकिंग लग्जरी एसयूवी चाहते हैं तो Range Rover Velar से बेहतरीन ऑप्शन शायद ही बाजार में मौजूद है। ना केवल लूट के मामले में यह एसयूवी आपका दिल जीत लेगी बल्कि इसकी ऑफरोडिंग परफॉर्मेंस को शानदार फीचर्स इसकी लोकप्रियता को बढ़ाते हैं। करीब 79.87 रुपये से शुरू होने वाली इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 184 किलोवॉट पावर और 365 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वही डीजल इंजन ऑप्शन की बात की जाए तो कार का 2.0 लीटर का डीजल इंजन 150 किलोवॉट पावर और 430 एनएम का टोर्क जनरेट करता हैं।

इसके अलावा अगर कार के अन्य आकर्षणों की बात की जाए तो वह 3D सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयाइजेशन और नया पिवी इनफोटनमेंट सिस्टम हैं। नहीं Range Rovel Velar की तस्वीरों और रिलीज की गई वीडियोस को देखकर यह साफ हो रहा है कि यह कार पहले से अधिक बेहतर, पावरफुल और गुड लुकिंग हैं। ऐसे में जो लोग एक पावरफुल और गुड लुकिंग कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए Range Rover Velar वाकई में एक बेहतरीन विकल्प हैं।

Leave a Comment